KNEWS DESK – ग्रेटर नोएडा वेस्ट के बिसरख थाना क्षेत्र की एक चौकी में पुलिस कस्टडी में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। जनपद गौतमबुद्ध नगर में पहले से ही सवालों के घेरे में चल रही कमिश्नरेट पुलिस पर आज एक और दाग लग गया है| पुलिस चौकी में बीती रात लाये एक आरोपित की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने पर बवाल हो गया| पुलिस का कहना है कि आरोपित ने फांसी लगाकर जान दी है, वहीं मृतक के परिजनों का कहना है कि पुलिस द्वारा 5 लाख की रिश्वत मांगी गयी थी जिसके बाद सौदेबाजी ना लोने पर आरोपित को फांसी लगाकर मार दिया गया।
युवक को छोड़ने की एवज में मांगी थी 5 लाख रुपये की रिश्वत
आपको बता दें कि बिसरख थाना क्षेत्र में स्थित चिपियाना पुलिस चौकी में एक युवक की मौत हो गई। पुलिस युवक को पूछताछ के लिए लेकर आई थी, लेकिन पूछताछ के दौरान उसकी मौत हो गई है। इस मामले में मृतक के परिजनों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं कि पुलिस द्वारा युवक को छोड़ने की एवज में 5 लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी। रिश्वत नहीं देने पर उसकी हत्या कर दी गई है। जिसके बाद परिजनों ने पुलिस के खिलाफ हंगामा करना शुरू कर दिया है। चौकी इंचार्ज से लेकर अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं | इस बड़ी घटना के बाद अफसरों की नींद उड़ गयी है |
पुलिस चौकी के अंदर फांसी पर लटकता हुआ मिला शव
बताया जा रहा है कि एक लड़की के गायब होने के बाद युवक को पूछताछ के लिए बुलाया गया था, लेकिन पुलिस हिरासत में युवक की मौत हो गई। युवक की लाश पुलिस चौकी के अंदर फांसी पर लटकी हुई मिली है।
जांच के आदेश देते हुए पूरी चौकी को किया गया निलंबित
बहरहाल मामला बढने पर कमिश्नर लक्ष्मी सिंह द्वारा जांच के आदेश देते हुए पूरी चौकी को निलंबित कर दिया गया है| इसके अलावा उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी। इसको लेकर बिसरख कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज करने के आदेश दिए गए हैं। मौके पर तमात पुलिस अधिकारी मौजूद हैं। इसके साथ ही शव की वीडियोग्राफी के भी आदेश दिए गये हैं|