रिपोर्ट: मोहसिन खान ब्यूरो चीफ गोंडा
गोंडा, गोंडा जिले के नवाबगंज स्थित नंदिनी नगर स्पोर्ट्स स्टेडियम में रहकर कुश्ती प्रतियोगिता की तैयारी कर रहे पहलवानों में गुस्सा देखने को मिला। दरअसल महाराष्ट्र पुणे में 30 मई से शुरू होने वाली कुश्ती प्रतियोगिता के अंडर-20 व अंडर 15 नेशनल चैंपियनशिप के रद्द होने के फैसले के बाद जूनियर पहलवानों का गुस्सा फूट पड़ा। के
नंदिनी नगर स्पोर्ट्स स्टेडियम में कुश्ती का प्रशिक्षण ले रहे जूनियर पहलवानों ने आक्रोश जताते हुए प्रदर्शन किया और साक्षी मलिक, विवेक फोगाट व बजरंग पुनिया का पुतला फूंका। पहलवानों ने बृजभूषण शरण सिंह को निर्दोष बताते हुए कहा कि अगर धरना प्रदर्शन से ही समस्या का समाधान हे सकता है तो न्याय पालिका को बंद कर देना चाहिए।
पहलवानों का कहना था कि धरना प्रदर्शन के नाम पर जूनियर खिलाडियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर न्याय पालिका पर भरोसा नहीं है तो वह सब भी धरना प्रदर्शन करेंगे। यौन उत्पीड़न के आरोपों का सामना कर रहे डब्लूएफआई प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह पर एफआईआर दर्ज होने के बाद जब कुश्ती प्रतियोगिता पर ग्रहण लगता दिखाई दे रहा है।
बुधवार को रद्द हुई प्रतियोगिता
विवादों के बीच खेल मंत्रालय ने 30 मई से महाराष्ट्र के पुणे में आयोजित होने जा रही कुश्ती की नेशनल चैंपियनशिप को लेकर बुधवार को रद्द कर दिया था। प्रतियोगिता रद्द होने की जानकारी जिले के नंदिनी नगर स्पोर्ट्स स्टेडियम पहुंची तो जूनियर पहलवानों का गुस्सा भड़क उठा। खिलाड़ियों ने स्टेडियम गेट पर प्रदर्शन किया और धरना दे रही रेसलर साक्षी मलिक, विवेक फोगाट व बजरंग पुनिया का पुतला फूंका। पहलवानों ने बजरंग पुनिया, विनेश फोगाट व साक्षी मलिक मुर्दाबाद के नारे लगाए और गोंडा अयोध्या हाइवे पर आंशिक जाम लगाकर विरोध जताया।
सांसद बृजभूषण पर लगे आरोपों को बताया निराधार
पहलवानों ने विरोध जताते हुए कहा कि कुश्ती संघ अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के ऊपर लगाए गया यौन शोषण का आरोप निराधार है। नंदिनी नगर कुश्ती कोच प्रेम चन्द्र ने बताया कि 30 मई से शुरू हो रहे नेशनल चैंपियनशिप अंडर 20 तथा अंडर 15 रद्द होने से पहलवानों में निराशा है और इसी के चलते यह पूरा हंगामा है.