रिपोर्ट -एकरार खान
उत्तर प्रदेश – यूपी के गाजीपुर में होली पर्व के मद्देनजर मिलावटखोरी के खिलाफ एक्शन जारी है। एफएसडीए की टीम ने मुहम्मदाबाद थाना क्षेत्र के मछली बाजार में सरसों तेल के व्यापारी के गोदाम पर छापेमारी की।
छापेमारी के दौरान 347 टिन सरसों का तेल जब्त
बता दें प्रदेश में आगामी होली पर्व के अवसर पर जनपद में आम जनमानस को शुद्ध एवं सुरक्षित खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम ने छापेमारी के दौरान 347 टिन सरसों का तेल, विभिन्न रिफाइंड ऑयल जब्त किया है।
मिलावटखोरी के आरोप में व्यापारी का लाइसेंस निरस्त
इस दौरान सरसों तेल, रिफाइंड ऑयल के नमूने भी लिये गये। विभाग ने मिलावटखोरी के आरोप में व्यापारी का लाइसेंस निरस्त कर दिया है। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के सहायक आयुक्त आर.सी.पांडेय ने बताया की आरोपी व्यापारिक प्रतिष्ठान सरसों तेल और विभिन्न प्रकार के रिफाइंड ऑयल में मिलावट कर विभिन्न ब्रांडों के नाम से बेचता था।