आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से गदरपुर विधायक अरविंद पांडे ने हड़ताल खोलने की अपील, सरकार से वार्ता का दिया आश्वासन

रिपोर्ट – जीवन सिंह नयाल 

उत्तराखंड – गदरपुर खंड विकास अधिकारी कार्यालय के बाहर 21 दिन से धरना प्रदर्शन कर रही आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के आंदोलन में आज गदरपुर विधायक अरविंद पांडे पहुंचे और हड़ताल खोलने की देश हित में अपील की।

लोकसभा चुनाव को देखते हुए की काम पर लौटने की अपील 

बता दें कि इस मौके पर बोलते हुए जिला अध्यक्ष आंगनबाड़ी सेविका मिनी कर्मचारी संगठन की मनप्रीत कौर ने कहा कि आज गदरपुर विधायक अरविंद पांडे पहुंचे हैं और उन्होंने लोकसभा चुनाव को देखते हुए काम पर लौटने की अपील की है और सरकार से वार्ता का आश्वासन दिया है| हम लोग प्रदेश अध्यक्ष रेखा नेगी जी को आज के घटनाक्रम से अवगत कराएंगे और जो भी आदेश होगा उसे हम गदरपुर विधायक अरविंद पांडे को अवगत करा देंगे और आज हमने शाम तक का समय मांगा है क्योंकि आज कैबिनेट बैठक होनी है और उसमें कुछ निर्णय आने की उम्मीद  लगी है।

आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का आंदोलन और मांग जायज – अरविंद पांडे (गदरपुर विधायक)

इस मौके पर गदरपुर विधायक अरविंद पांडे ने कहा कि 65 साल से बिगड़े हुए कामों को मोदी जी के सरकार 10 साल में सुधारने का प्रयास कर चुकी है और महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहे हैं| आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का आंदोलन और मांग जायज है और विभागीय मंत्री और पुष्कर सिंह धामी मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार जल्द उनकी मांगों पर निर्णय लेंगे | हम लोग उनसे वार्ता करेंगे और आज हमने लोकसभा चुनाव की दृष्टिगत इनको काम पर लौटने की अपील की है| उन्होंने शाम तक का समय दिया है उम्मीद है कि आज हड़ताल का अंतिम दिन होगा lबाइट मनप्रीत कौर जिला अध्यक्ष आंगनवाड़ी कार्यकर्ता

About Post Author