रिपोर्ट – कुलदीप भारत
KNEWS DESK – दिल्ली में मुफ्त व सब्सिडी वाली बिजली पर संशय खत्म हो गया है| सीएम केजरीवाल की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में योजना को 31 मार्च 2025 तक बढ़ाने का फैसला लिया गया है | दिल्ली में 200 यूनिट तक मुफ्त बिजली जारी रहेगी, इसके साथ ही पहले की तरह 400 यूनिट तक वालों का आधा बिल आएगा |
लाखों घरेलू बिजली उपभोक्ता को मिलेगी बड़ी राहत
बता दें कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में वीरवार को कैबिनेट की बैठक के अंदर मुफ्त बिजली योजना को 31 मार्च 2025 तक बढ़ाने का फैसला लिया गया | इससे दिल्ली के लाखों घरेलू बिजली उपभोक्ता को बड़ी राहत मिली| दिल्ली सरकार के अनुसार 200 यूनिट तक बिजली खपत करने वाले करीब 22 लाख परिवारों का बिल जीरो आता रहेगा ।
1984 के सिख दंगा पीड़ितों को भी बिजली सब्सिडी मिलती रहेगी
सीएम केजरीवाल ने कहा कि कई लोगों के मन में संशय था कि अगले वित्त वर्ष में सब्सिडी मिलेगी या नहीं उन्होंने भाजपा का नाम लिए बगैर कहा कि इन लोगों ने तो इसे रोकने की पूरी कोशिश की लेकिन आपके बेटे ने यह काम भी करवा ही लिया। उन्होंने कहा दिल्ली के किसानों, वकीलों और 1984 के सिख दंगा पीड़ितों को भी बिजली सब्सिडी मिलती रहेगी।