मरम्मत करते वक्त ढही चार दुकानें, 2 सगे भाइयों की मौत, 7 घायल

KNEWS DESK- आगरा के आवास विकास कॉलोनी में शनिवार को बड़ा हादसा हो गया। दुकान की मरम्मत कराने के दौरान ये बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में 2 सगे भाईयों की मौत हो गई, जबकी 7 अन्य घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामला आगरा के आवास-विकास कॉलोनी का है। सेक्टर 7 पुलिस चौकी के पास दुकान की मरम्मत कराते वक्त दो दुकानों के बीच की दीवार हटाते हुए जर्जर अवस्था में बनी 5 दुकानें एक साथ भरभराकर गिर पड़ी।

दुकान गिरने से नीचे काम कर रहे दुकान मालिक 2 सगे भाईयों समेत काम कर रहे 7 मजदूर दब गए। हादसा होते ही चारों तरफ भगदड़ मच गई। चीख-पुकारों के बीच घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने तीन घंटे तक मलवे में फंसे लोगों का रेस्क्यू किया। पुलिस द्वारा तकरीबन 3 घंटे तक रेस्क्यू किया और मलवे में दबे लोगों को बाहर निकाला। घायलों को बाहर निकालते ही अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने दो व्यक्तियों को मृत घोषित करते हुए शेष 7 व्यक्तियों को उपचार हेतु भर्ती कर लिया।

घटना के बाद जमा लोग

जानकारी के अनुसार आवास विकास कॉलोनी के सेक्टर-7 निवासी शिवशंकर शर्मा के घर के अगले हिस्से में पांच दुकानें बनी हैं। शिवशंकर पत्नी विजयलक्ष्मी के साथ रहते हैं। उन्होंने अपनी एक दुकान भांजे ब्रजेश व त्रिलोकी को दे रखी है, जो परचून की दुकान चलाते हैं। दूसरी दुकान शिवशंकर के भाई किशनचंद और तीसरी विष्णु की है। अन्य दो दुकानों में तीसरे भाई पुष्कर जबकि पांचवीं दुकान विष्णु की पत्नी रेखा की है। पुष्कर और विष्णु की दुकानों में शराब का ठेका चलता था, जो एक अप्रैल को बंद हो गया। इसके बाद दोनों भाई दुकानों के बीच की दीवार तोड़कर दायरा बड़ा करा रहे थे। बल्लियां लगी थीं और मजदूर काम कर रहे थे। त्रिलोकी की दुकान भी खुली थी। दोपहर करीब 3:30 बजे अचानक सभी पांच दुकानें भरभराकर ढह गईं। दुकानों में काम कर रहे लोग और ग्राहक मलबे में दब गए। धूल का गुबार और धमाका हुआ तो चीख-पुकार और अफरातफरी मच गई। आसपास के लोगों ने सेक्टर-4 पुलिस चौकी के सिपाहियों की मदद से बचाव कार्य शुरू किया।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.