देहरादून के लिए पुरानी जेल में अधिवक्ताओं के चेंबर भवन का हुआ शिलान्यास, बतौर मुख्य अतिथि सीएम धामी ने किया भूमि पूजन

रिपोर्ट – शुभम कोटनाला 

देहरादून – उत्तराखंड में बार एसोसिएशन देहरादून के लिए पुरानी जेल में अधिवक्ताओं के चेंबर भवन का आज शिलान्यास हुआ। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पहुंचे और भूमि पूजन किया।

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को न्यायिक परिसर (पुरानी जेल) देहरादून में बार एसोसिएशन देहरादून के नवीन भवन का शिलान्यास और भूमि पूजन किया। मुख्यमंत्री ने सभी अधिवक्ततागणों को नए चैम्बर भवन के शिलान्यास की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज का दिन बहुत ऐतिहासिक है।

उन्होंने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में उत्तराखंड सहित पूरे देश में न्यायिक इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़े कार्य को मजबूत करने का काम अनवरत रूप से किया जा रहा है। इस दौरान बार एसोसिएशन देहरादून के अध्यक्ष राजीव शर्मा, सचिव राजवीर बिष्ट, वरिष्ट सदस्य बार काउंसिल उत्तराखंड चंद्रशेखर तिवारी समेत अन्य वरिष्ठ अधिवक्ता भी मोजूद रहे।

इस दौरान बार एसोसिएशन देहरादून की ओर से मुख्यमंत्री का आभार भी व्यक्त किया गया। साथ ही लगभग 90 करोड़ की लागत से बन रहे भवन हेतु शासन से सहायता का भी अनुरोध किया गया।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.