लैंड फॉर जॉब घोटाले में पूर्व सीएम लालू यादव पहुंचे ED कार्यालय, देंगे ED के तीखे सवालों के जवाब

KNEWS DESK- जमीन के बदले नौकरी घोटाले में बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी से प्रर्वतन निदेशालय (ED) ने चार घंटे की पूछताछ में घोटाले से संबंधित कई तरह के सवाल पूछे। राबड़ी देवी से चली पूछताछ में प्रर्वतन निदेशालय (ED) ने कई अनसुलझे सवाल किये, जिनमें से कुछ का जवाब राबड़ी देवी द्वारा दिया गया, जबकि कुछ के जवाब में राबड़ी देवी ने चुप रहने में ही समझदारी दिखाई। बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री राबड़ी देवी के बड़े पुत्र तेज प्रताप यादव को भी प्रर्वतन निदेशालय (ED) ने पूछताछ के लिए बुलाया था और साढ़े चार घंटे की पूछताछ की थी। जमीन के बदले नौकरी घोटाले में पहली बार तेज प्रताप को बुलाया गया।

प्रर्वतन निदेशालय (ED) ने पूर्व रेलमंत्री लालू यादव को पूछताछ के लिए आज बुलाया था, जानकारी आ रही है कि लालू यादव प्रर्वतन निदेशालय (ED) के सवालों का जवाब देने के लिए कार्यालय पहुंच गए  है।

बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज यादव

आपको बताते चलें कि बिहार में जमीन के बदले नौकरी घोटाला सामने आया था, जिसमें तत्कालीन रेलमंत्री लालू यादव जब रेल मंत्री थे तब रेलवे में ग्रुप डी के पदों पर बिना किसी विज्ञापन के लोगों को अस्थाई तौर पर नौकरियां दे दी गई थी, जब बाद में जमीन का सौदा हो गया, तब इन लोगों को स्थाई कर जबलपुर, कोलकाता, जयपुर व हाजीपुर में नियुक्त कर दिया गया।  सीबीआई ने जाँच में पाया था कि बिहार के सात लोगों को जमीन के बदले नौकरी मिली थी और इनलोगों से 1.05 लाख वर्ग फीट की जमीन को लालू परिवार ने कौडियों के भाव में खरीदा था, जबकि इन जमीनों का मूल्य अधिक था।

राबड़ी देवी से पूछताछ में प्रर्वतन निदेशालय (ED) ने जमीन घोटाले में शामिल लोगों के नाम, घोटाले के पीछे की मंशा, नौकरी पाने वाले सम्पर्क में कैसे आये, पटना के सगुना मोड़ वाले अपार्टमेंट की खरीद, दिल्ली के न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी वाले बंगले की खरीद संबंधी प्रश्न पूछे।