KNEWSDESK – पूर्व मुख्यमंत्री ने रमन सिंह ने भूपेश बघेल को किसानों के कर्ज माफी को लेकर घेरा है । भूपेश सरकार के पांच साल में किसानों के कर्ज में डूब जाने का आरोप लगाया। इसको भूपेश सरकार की विफलता बताई । रमन सिहं कर्ज माफी को लेकर कहा कि यह सरकार सभी किसानों का कर्ज माफ करने का वादा करके सत्ता में आई थी । आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की घोषणा हो चुकी है। ऐसे में दोनों ही पार्टियां एक दूसरे पर आरोप लगा रही हैं।
पूर्व सीएम रमन सिंह ने कर्ज माफी पर बात करते हुए कहा कि भूपेश बघेल की सरकार को सत्ता में पांच साल हो गए । यह सरकार सभी किसानों का कर्ज माफ करने का वादा करके सत्ता में आई थी । पांच साल में किसान फिर से करोड़ों के कर्ज में डूब गए । छत्तीसगढ़ में हालात यह है कि किसान कर्ज के बोझ तले दबते जा रहे हैं । यह सीएम भूपेश बघेल की विफलता है।
छत्तीसगढ़ में मंदी का कोई असर नहीं
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि पिछले पांच सालों में हम लोगों ने देखा कि प्रदेश में व्यापार – व्यवसाय बढ़ा है। दूसरे राज्यों में मंदी का असर देखा गया, लेकिन छत्तीसगढ़ में कोई असर नहीं हुआ। जो पैसा किसानों के खाते में गया है, वो बाजार में आया है। बड़े उद्योगपतियों को पैसा देंगे तो वो बाजार में नहीं आता । भारत सरकार साढ़े चौदह लाख करोड़ रुपये बड़े उद्योगपतियों में के माफ कर दिए । उसका क्या असर पड़ा । लेकिन छत्तीसगढ़ में हमने किसानों का कर्ज माफ किया और इसका असर छत्तीसगढ़ के कारोबार पर दिखा।