KNEWS DESK- दिल्ली में मुख्यमंत्री की कुर्सी संभालते ही एक्शन मोड में दिखने वाली रेखा गुप्ता को पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी ने आगामी महिला दिवस (8 मार्च) को लेकर घेरा है। पूर्व मुख्यमंत्री ने चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री के द्वारा दिल्ली की महिलाओं से किए गए वादे की याद दिलाते हुए लिखा कि प्रधानमंत्री मोदी ने दिल्ली की महिलाओं से वादा किया था कि महिला दिवस पर उनके खातों में 2500 रुपये भेजे जाएंगे। अब महिला दिवस में सिर्फ एक दिन बचा है, इसलिए मुझे उम्मीद है कि कल दिल्ली की महिलाओं को उनके मोबाइल पर 2500 रुपये जमा होने का मैसेज मिलेगा।

पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के वादे के बाद दिल्ली की महिलाएं पूरी तरह आशान्वित है कि 8 मार्च को उनके खाते में सरकार की तरफ से 2500 रूपए की सौगात मिलेगी, पर अभी तक सरकार की तरफ से इसकी कोई आधिकारिक सूचना नहीं आई है कि ये योजना लागू होगी या नहीं। वहीं पत्र लिखकर पूर्व मुख्यमंत्री ने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता से जवाब देने की माँग की है।
दिल्ली में भाजपा की सरकार बनने के बाद विपक्ष लगातार चुनाव के दौरान किए गए वादों को लेकर सरकार को घेर रहा है। पिछले दिनों भी आतिशी ने इस मुद्दे को उठाया था, लेकिन महिला दिवस से एक दिन पूर्व आतिशी ने पत्र जारी कर सरकार को दोबारा इसी मुद्दे में घेरने की कोशिश की है।