रिपोर्ट – राहुल शर्मा
उत्तर प्रदेश – यूपी के पीलीभीत में एक सप्ताह से हो रही लगातार बारिश से चारों तरफ हाहाकार मच गया है|
खेत खलिहानों से लेकर घरों गली मोहल्लों में जिधर नजर उठाकर देखो उधर पानी ही पानी दिखाई दे रहा है। यहां रेल लाइन की पुलिया पानी में बह गई। जिससे ट्रेनों का संचालन बंद हो गया। कई पुल पानी में डूब गए। पानी के तेज बहाव से जिले में कई जगह सड़कों की पुलियां बह गई हैं। वही जिला प्रशासन लोगों को निचली से ऊंची जगह पर जाने के लिए कह रहा है साथ ही अलर्ट करने को कह रहा है।
दरअसल मामला जनपद पीलीभीत का है। जहां एक सप्ताह से लगातार बारिश होने से शारदा नदी और देवहा नदी का जलस्तर बढ़ने से तमाम नदियां और तलाब उफान पर हैं। वहीं पीलीभीत के शाहगढ़ रेलवे स्टेशन और संडई के बीच की पुलिया पानी में बह जाने से रेल लाइन हवा में लटक गई| जिससे उस रूट को ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया गया।
माधवटांडा रोड से जमुनिया जाने वाली सड़क की पुलिया भी पानी के तेज बहाव में धराशाई होकर जमींदोज हो गई। वहीं शहर के गांधी स्टेडियम, गैस चौराहा सहित शहर की तमाम सड़कों पर पानी चल रहा है। पानी घरों में घुसने से जिले में कई मकान जमीदोज हो गए हैं।