दिल्ली में बीजेपी सरकार की पहली कैबिनेट बैठक, भ्रष्टाचार के मामलों की जांच के लिए होगा SIT का गठन

KNEWS DESK – बीजेपी की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि पार्टी भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त नीति अपनाएगी और किसी भी घोटालेबाज को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा, “कैग (CAG) की रिपोर्ट कैबिनेट के सामने रखी जाएगी और एसआईटी के जरिए भ्रष्टाचार के सभी मामलों की जांच कराई जाएगी।” बीजेपी ने पहले ही इस चुनाव में जनता से वादा किया था कि वह दिल्ली में पारदर्शी प्रशासन लाएगी और भ्रष्टाचारियों को जवाबदेह ठहराएगी।

दिल्ली का अगला मुख्यमंत्री कौन?

बीजेपी की ऐतिहासिक जीत के बाद दिल्ली के नए मुख्यमंत्री को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। वीरेंद्र सचदेवा ने इस पर जवाब देते हुए कहा, “बीजेपी एक व्यवस्थित दृष्टिकोण अपनाती है और इस तरह के निर्णय केंद्रीय नेतृत्व द्वारा लिए जाते हैं। अन्य राज्यों की तरह दिल्ली में भी सीएम का फैसला हाईकमान करेगा।” सूत्रों के मुताबिक, पार्टी जल्द ही मुख्यमंत्री पद के लिए किसी अनुभवी नेता के नाम की घोषणा कर सकती है। संभावित नामों में दिल्ली बीजेपी के कुछ वरिष्ठ नेता शामिल हो सकते हैं।

दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 70 में से 48 सीटें जीतकर पूर्ण बहुमत हासिल किया, जबकि आम आदमी पार्टी सिर्फ 22 सीटों पर सिमट गई। बीजेपी ने इस जीत का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा को दिया है। वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, “दिल्ली की जनता ने विकास और सुशासन के लिए वोट दिया है। मोदी सरकार की नीतियों और विकास कार्यों पर भरोसा जताया है।”

कांग्रेस की तीसरी हार

दिल्ली में कांग्रेस लगातार तीसरी बार करारी हार का सामना कर रही है। पार्टी का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा और उसे एक भी सीट नहीं मिली। वीरेंद्र सचदेवा ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि “इतिहास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली कांग्रेस अब पूरी तरह कमजोर हो गई है और उसे अपनी खोई हुई साख वापस पाने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी।”

कब होगा शपथ ग्रहण समारोह?

सूत्रों के अनुसार, बीजेपी 14 फरवरी के बाद शपथ ग्रहण समारोह आयोजित कर सकती है। यह देरी इसलिए हो रही है क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 से 13 फरवरी तक फ्रांस और अमेरिका के दौरे पर रहेंगे। वह 14 फरवरी को भारत लौटेंगे, जिसके बाद दिल्ली में नई सरकार का शपथ ग्रहण कार्यक्रम तय किया जाएगा।

About Post Author