शॉर्ट सर्किट की वजह से दुकान में लगी आग,लाखों का नुकसान

रिपोर्ट: गोपाल

लक्सर:जिले के मुख्य मार्केट से सटी मार्केट में आदर्श कालोनी मेडिकल स्टोर में गुरुवार सुबह अचानक आग लग गई, आग की लपटें तेज होकर बाहर निकलनी शुरू हुई, तो लोगों को इसकी जानकारी लगी, इसके बाद काफी लोग वहां इकट्ठा होकर आसपास की दुकानों को आज से बचाने की कोशिश में जुट गए,

 

लक्सर के आदर्श कालोनी में स्थित मेडिकल स्टोर में अचानक आग लग गई,वहीं मेडिकल स्टोर के बगल की कृष्णा टेलीकॉम दुकान, ऊपर बने विनय गुप्ता के किताबों के गोदाम और सामने स्थित कृष्णा जनरल स्टोर को भी अपनी चपेट में ले लिया.

सूचना पर पहुंची दमकल टीम ने मौके पर पहुंच कर 45 मिनट की मश्क्कत के बाद बुझाई जा सकी, आग से चार दुकानों में करीब 25 लाख रुपए से भी अधिक का नुकसान बताया जा रहा है,

वहीं आग की सूचना लक्सर कोतवाली के एसएसआई अंकुर शर्मा और नगर चौकी प्रभारी नीरज रावत भी पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे तथा आग बुझाने में मदद करने लगे.

About Post Author