बहराइच में किराना दुकान में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, लाखों का सामान जलकर हुआ खाक

रिपोर्ट – फ़राज़ अन्सारी 

उत्तर प्रदेश – बहराइच के स्टेशन रोड स्थित एक किराना दुकाना में आज सुबह लगभग 5 बजे शार्ट सर्किट से भीषण आग लग गयी | जिससे लाखों का सामान जलकर खाक हो गया | इस आग की जद में बगल की चाय, पान और सैलून की 3 और दुकानें भी आ गयी| हालांकि किराने की दुकान को छोड़कर बाकी दुकानों में ज्यादा नुकसान नहीं हुआ |

Fire broke out in grocery shop due to short circuit | शॉर्ट सर्किट से किराना  दुकान में लगी आग: लाखों का सामान जलकर हुआ राख, फायर ब्रिगेड ने ग्रामीणों की  मदद से

शार्ट सर्किट से आग लगने की संभावना

आपको बता दें कि बहराइच के स्टेशन रोड स्थित कलीम किराना स्टोर में शनिवार की सुबह भीषण आग लग गयी| आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है| आग की सूचना मिलने पर दमकल विभाग मौके पर पहुंचा और आग बुझाई लेकिन आग बुझने तक लाखों का सामान जलकर खाक हो चुका था |

किराना स्टोर के मालिक ने कलीम ने बताया कि इस आग से लगभग 5 लाख रुपये के सामान का नुकसान हुआ है| अग्निकांड में किराना, पान और परचून की दुकान जलकर राख हो गईं। अग्निशमन अधिकारी गेंदालाल ने बताया कि सूचना मिलते ही आग बुझाई गई। आग शार्ट सर्किट से लगने की संभावना है।

About Post Author