दिवाली को लेकर पुलिस अग्निशमन सक्रिय

उत्तराखंड,देहरादून-  दीपावली के पर्व को लेकर बस अब कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं। ऐसे में आगजनी की घटनाओं की संभावनाएं बहुत ज्यादा बढ़ जाती हैं। इसको लेकर अग्निशमन विभाग ने भी अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं। किसी भी आपातकालीन घटना को रोकने के लिए अग्निशमन विभाग पूरी तरह से अलर्ट है। जिसके संबंध में अग्निशमन विभाग अधिकारी सुरेश चंद्र रवि ने कहा कि हमारे यहां फायर स्टेशन में मोटर फायर इंजन हैं। धनतेरस के दिन से ही बाजार में मोटर फायर इंजन स्टैंड मोड में लगाए गए हैं।

वहीं दिवाली को लेकर शहर के प्रमुख स्थानों दिलाराम, प्रेम नगर, घंटा घर, कोतवाली, सहस्त्रधारा रोड, धर्मपुर जैसे प्रमुख क्षेत्रों में हमारे मोटर फायर इंजन स्टैंड बाय मोड में 24 घंटे उपलब्ध रहेंगे। इसके अलावा हमारे संकरी गलियों और स्थानों के लिए जहां बड़ी अग्निशमन की गाड़ियां नहीं जा पाती, दो मिनी हाई प्रेशर मोटर फायर इंजन हैं। अग्निशमन की मोटरसाइकिलें हमारी रनिंग में भी रहेगी और स्टैंड बाय मोड में भी रहेंगी। अग्निशमन कर्मचारियों को भी निर्देश दिए गए हैं कि अपनी ड्यूटी पर किसी तरह की लापरवाही ना बरतें। उन्होंने लोगों से अपील की है कि अपने छोटे बच्चों को आतिशबाजी से दूर रखें अगर किसी भी तरह की कोई आगजनी की घटनाएं शहर में होती है तो उनके कंट्रोल रूम का नंबर 112 और फायर स्टेशन का नंबर 0135 – 2716242 पर कॉल करके जानकारी दे सकते हैं जिससे आग की घटनाओं पर काबू पाया जा सके।

ये भी पढ़ें- पीएम आवास लाभार्थी के साथ धोखाधड़ी बनी मौत का कारण, बेटी मांग रही इंसाफ

About Post Author