रिपोर्ट – आशीष यादव
उत्तर प्रदेश – मुजफ्फरनगर में दिल्ली – देहरादून नेशनल हाईवे 58 पर दिल्ली की तरफ जाने वाली लेन पर किसानों का कब्जा हो गया है। भारतीय किसान यूनियन के आह्वान पर अपने घर और गांव से ट्रैक्टर पर सवार होकर निकले किसानों ने अपने ट्रैक्टर हाईवे पर खड़े कर दिए जिससे जगह-जगह हाईवे पर वाहन धीरे धीरे खिसकते नजर आए।
श्रृंखला बना कर सरकार के खिलाफ अपना अनोखा प्रदर्शन
बता दें कि सोमवार को भारतीय किसान यूनियन के आह्वान पर पंजाब बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हाईवे पर भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं एवं किसानों द्वारा ट्रैक्टरों की श्रृंखला बना कर सरकार के खिलाफ अपना अनोखा प्रदर्शन करते दिखे। किसानों की ट्रैक्टर श्रृंखला के बीच पुलिस भी अलर्ट मोड पर दिखाई दी। जनपद मुजफ्फरनगर में भारतीय किसान यूनियन द्वारा जिले की सीमा पुरकाजी के भूराहेडी स्थित चेक पोस्ट से लेकर जनपद मुजफ्फरनगर के खतौली में भंगेला तक हाईवे पर श्रृंखला बनाते हुए किसानों द्वारा ट्रैक्टर खड़े कर दिए गए।
सड़क पर यातायात पूरी तरह से बाधित
हाईवे पर सवेरे से किसानों द्वारा ट्रैक्टरों में सवार होकर पहुंचना शुरू हो गया था। किसानों द्वारा हाईवे की दिल्ली जाने वाली लेन पर ट्रैक्टर खड़े कर दिए जाने से सड़क पर यातायात पूरी तरह से बाधित हो गया। पुलिस द्वारा भारी वाहनों को व्यवस्था बनाते हुए वैकल्पिक मार्गो से होकर गुजारा जा रहा है।