उत्तराखंड: पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह और MS स्वामी नाथन को भारत रत्न से नवाजे जाने पर किसानों ने जताई ख़ुशी, व्यक्त किया पीएम मोदी का आभार

रिपोर्ट – अज़हर मलिक

उधम सिंह नगर देश के अंदर एक तरफ किसान जहां मोदी सरकार को फिर से घेरने की तैयारी में है, तो दूसरी और किसान ही मोदी के एक फैसले से गदगद होते हुए दिखाई दे रहे हैं | जहां किसानों द्वारा मिठाई वितरण कर अपनी खुशी का इजहार किया है।

आपको बता दें जनपद उधम सिंह नगर के जसपुर विधानसभा क्षेत्र में आज भारतीय किसान यूनियन द्वारा सभा का आयोजन किया गया। इस सभा में मोदी के एक फैसले को लेकर किसानों में खुशी थी। किसानों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर अपनी खुशी का इजहार कर रहें थे। दरअसल मोदी सरकार ने किसान नेता व देश के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह, वैज्ञानिक एम.एस.स्वामी नाथन को भारत रत्न से नवाजा है जिसके बाद किसानों ने मोदी सरकार के इस फैसले से खुश होकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया है।