पिनाहट। थाना पिनाहट परिसर में निकाय चुनाव को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित हुई जिसमें पुलिस ने लोगों से चुनाव के दौरान असामाजिक तत्वों से दूर रहने की अपील की।
निकाय चुनाव के मद्देनजर बुधवार शाम पांच बजे थाना पिनाहट परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित हुई, जिसकी अध्यक्षता एसीपी पिनाहट अमरदीप लाल ने की।बैठक में सीओ आबकारी विदुषी गर्ग थानाध्यक्ष पिनाहट नीरज पंवार समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।बैठक में एसीपी पिनाहट अमरदीप लाल ने लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि चुनाव के दौरान अवैद्ध शराब का सेवन पर कारोबार न करें। जेब खर्च से अधिक पैसा साथ लेकर न चलें। यदि पैसा लेकर चलना पड़े तो प्रमाण साथ रखें। किसी के बहकावे में ना आयें।अपराधिक गतिरोध की सूचना तत्काल पुलिस को दें।चुनाव में शांति रखें।आपसी भाईचारे व सद्भाव के साथ रहें।बैठक में इस दौरान रवि परिहार,बब्बी खान,टुंडा खान,उमेश गुप्ता,सदाराम वर्मा,ब्रजमोहन अरेले समेत अन्य लोग मौजूद रहे।