KNEWS DESK- यूपी के कौशाम्बी जिले के सिराथू रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को मिलने वाली सुविधाओं के निराकरण न होने एवं यात्रियों को मिलने वाली सुविधाओं को बढ़ाने के लिए भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने सिराथू रेलवे स्टेशन परिसर में धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान किसान नेताओं ने सात सूत्रीय मांगों का एक ज्ञापन भी एसडीएम सिराथू को सौंपा।
किसान नेता नूरुल इस्लाम ने बताया कि प्रयागराज मण्डल के सिराथू रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुविधाओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक 2009 लगभग 15 वर्षों से संघर्ष करती आ रही है,इस दौरान 08 समस्याओं में से 04 समस्याओं का निदान हो चुका है, विगत में प्रयागराज कार्यालय में प्रतिनिधि मण्डल के साथ वार्ता में बाकी की समस्याओं के समाधान की बात कही गयी थी परन्तु वार्ता में मौजूद अधिकारियों का स्थानान्तरण हो गया।जिसके चलते समस्याओं का निराकरण नहीं हो पाया है।
किसान यूनियन ने मांग की है कि सिराथू रेलवे स्टेशन पर सुबह 09 बजे से 07 बजे शाम तक, 10 घण्टे अप-डाउन में कोई ट्रेन नहीं है जबकि इसी स्टेशन से कड़ा माता शीतला का मन्दिर सिद्ध पीठ है. मलूक दास बाबा का आश्रम है, ख्वाजा कड़क शाह की दरगाह है ,जिससे श्रद्धालुओं का आना-जाना रहता है ट्रेनों का ठहराव सुनिश्चित किया जाये। प्लेटफार्म नं0 01 से दो-तीन पर जाने हेतु जो सीढ़ी बनी है काफी जर्जर है इस पर बारिश या धूप से बचाव हेतु कोई छावनी नहीं है न ही प्लेटफार्म नं० 02 पर छावनी है भीषण बारिश एवं धूप में यात्री कष्ट झेलते हैं जबकि विकास के नाम पर रंग रोगन कराकर प्रतिवर्ष करोड़ों की धनराशि खर्च की जाती है।जनपद मुख्यालय मंझनपुर होने के कारण भरवारी या सिराथू, जिसको भी जिलास्तरीय स्टेशन घोषित किया जाये उसको जिले की सुविधाएँ प्रदान की जाये।
प्लेटफार्म पर डिस्प्ले लगवाया जाये जिससे रात्रि में आने वाली रीवांचल एक्सप्रेस के यात्रियों को कठिनाई न हो। ओबर ब्रिज पर भारी वाहनों के तेज चलने से बराबर दुर्घटनाएं एवं दर्दनाक मौतें हो रही है, छोटे वाहनों एवं पैदल के लिए अन्डर पास बनवाया जाये।सिराथू रेलवे स्टेशन पर मूरी, महानन्दा, कालिन्दी एक्सप्रेस का ठहराव सुनिश्चित किया जाये।प्लेटफार्म नं० 02-03 से दक्षिण दिशा नगर पंचायत सिराथू सहित, बस स्टाप को जाने वाले रास्ते की यात्रियों के लिए सुगम बनाया जाये। इस दौरान भारी मात्रा में पुलिस फोर्स के साथ सीओ सिराथू अवधेश विश्वकर्मा एवं अन्य अधिकारी मौके ओर पहुंचे और किसानों को मनाने में जुटे हुए है।