रिपोर्ट – रामाश्रय त्रिपाठी
उत्तर प्रदेश – देवरिया जिले के बैतालपुर ब्लॉक के महुआडीह थाना क्षेत्र के चिउरहा गांव में आधार प्रमाणीकरण के दौरान ई-पास मशीन में अचानक विस्फोट होने की घटना जिसको लेकर जिलाधिकारी दिव्या मित्तल पूरी तरह से सख्त नजर आयी और जांच के सख्त निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी ने सेवा प्रदाता कम्पनी को निर्देश दिया है कि अपने स्तर से समस्त उचित दर विक्रेताओं को सप्लाई दी गई ई-पास मशीन की जांच कर अधोमानक पाई जाने वाली मशीनों को तत्काल प्रभाव से बदल दिया जाय।
बता दें कि महुआडीह थानाक्षेत्र के चिउरहा गांव स्थित अन्नपूर्णा भवन में रविवार को पीओएस मशीन में अचानक जोरदार विस्फोट हो गया। इस सम्बंध में देवरिया जिला पूर्ति अधिकारी संजय पाण्डेय ने बताया कि ये परसों हुआ है, चिउरहा खास में इस प्रकरण को हर तरफ से संज्ञान में दे दिया गया| उच्चाधिकारियों को जो सम्बंधित हमारी सेवा प्रदाता कम्पनी को सारी मशीनों के तकनीकी जांच के आदेश जारी कर दिए गए है|
उन्होंने कहा है कि जल्दी ही हमारे पास बैटरी की सप्लाई आ जायेगी तो हम सारी मशीनों की बैटरी चेंज करवा देगें। वहीं कोटेदार को वितरण में व्यवधान के सवाल पर कहा कि हम लोगों ने वो मशीन को चेंज करवा के नई मशीन दे दी है, उनको वितरण में कोई व्यवधान नहीं है।