रिपोर्ट – सुनील शर्मा
राजस्थान – विराटनगर पालिका में एसीबी की कार्रवाई के बाद 60 लाख रुपए के गबन का मामला उजागर होने के बाद स्वायत शासन विभाग ने प्रकरण की अपने स्तर पर जांच करवाई तो अनियमितताएं उजागर होने के बाद डायरेक्टर सुरेश कुमार ओला ने पालिका की तत्कालीन ईओ मनीषा यादव व को कैशियर रिंकू यादव को निलंबित कर दिया है|
खबर विराटनगर से है जहां जानकारी के अनुसार नगर पालिका क्षेत्र में दीपावली पर्व पर 60 लाख की खरीद मामले में शिकायत मिलने के बाद एसीबी की टीम ने विराटनगर नगर पालिका का रिकॉर्ड खंगाला था। रिकॉर्ड में अनियमितता सामने आने पर पालिका अध्यक्ष सुमिता सैनी,ईओ मनीषा सैनी, कैशियर रिंकू यादव सहित पांच लोगों के खिलाफ 60 लाख रुपए की राशि के गबन का मामला दर्ज किया था। मामला दर्ज होने के बाद ईओ मनीषा यादव को एपीओ कर दिया था। इसके बाद निदेशालय स्तर पर जांच समिति का गठन कर प्रकरण की जांच कराई गई। जांच दल द्वारा नगर पालिका विराटनगर में जाकर सम्बन्धित अभिलेखों की जांच किये जाने पर समिति को नगर पालिका द्वारा भुगतान के मूल वाउचर उपलब्ध नहीं कराए गए, उक्त अभिलेख स्टोर प्रभारी पावटा रिंकू यादव के पास होना सामने आया। टीम पावटा स्थित कक्ष पर पहुंचे तो वहां ताला लगा हुआ मिला।
गौरतलब है कि पालिका ने पोल बैण्ड, नट बोल्ट सप्लाई,फेज वायर सप्लाई, क्लॉथ बैग सप्लाई, 60 वॉट एलईडी लाइट सप्लाई, छोटे डस्टबिन सप्लाई, बड़े डस्टबिन सप्लाई आदि उक्त निविदाओं की जांच की तो सामने आया कि प्रकरण में नगर पालिका द्वारा उक्त ने निविदाओं में अवैद्य भुगतान किया था।