कन्या गुरुकुल महाविद्यालय के प्रमुख द्वार पर अतिक्रमण, प्रशासन नहीं कर रहा कार्रवाई

उत्तराखंड, देहरादून : कन्या गुरुकुल महाविद्यालय 60 राजपुर रोड के मुख्य द्वार पर अतिक्रमण को लेकर मामला सामने आया है, जिसको कन्या गुरुकुल विश्व विद्यालय की स्नातिका संघ ने प्रेस वार्ता कर उठाया है। उनका आरोप है कि महाविद्यालय के मुख्य प्रवेश द्वार पर कुछ अराजक तत्वों द्वारा मूर्ति चिपकाकर अतिक्रमण किया हुआ है। उन्होंने आरोप लगाया है कि 8 नवंबर को महाविद्यालय का शताब्दी महोत्सव है, जिसको लेकर वह महाविद्यालय के प्रमुख द्वार पर मरम्मत का कार्य कराना चाहते थे लेकिन अतिक्रमणकारियों ने मरम्मत नहीं करने दी. उन्होंने मजदूरों को डरा धमका कर वहां से भगा दिया। स्नातिका संघ के विरोध करने पर अतिक्रमणकारियों द्वारा उनके साथ भी अभद्र व्यवहार की गई। स्नातिका संघ का कहना है वो इस मुद्दे को लेकर शासन प्रशासन से मिल चुके हैं और सभी यह मान चुके हैं कि यह पूर्ण रूप से अतिक्रमण है, लेकिन फिर भी कोई कार्यवाई नहीं हो रही है। प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने सरकार से अपील की है कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के इस युग में प्रशासन इस नारे को निर्थक साबित कर रहा है। इससे शैक्षणिक वातावरण एवं छात्राओं की सुरक्षा पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है। प्रशासन को इसे सर्वोच्च प्राथमिकता देनी चाहिए तथा शीघ्र ही इस मामले पर कार्रवाई करनी चाहिए।

 

 

About Post Author