त्यौहार पर स्थानीय कारीगरों से सामान खरीद कर उन्हें प्रोत्साहित करें- मंत्री कैलाश सारंग

KNEWS DESK-  सहकारिता, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने मंगलवार को धनतेरस के शुभ अवसर पर नरेला विधानसभा अंतर्गत छोला स्थित खेड़ापति हनुमान मंदिर के समीप स्थानीय कारीगर से दीपक खरीदे और डिजिटल पेमेंट यूपीआई के माध्यम से भुगतान किया। इस दौरान मंत्री सारंग ने ‘वोकल फॉर लोकल’ के लिये नागरिकों को प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से आज देशवासियों में ‘स्वदेशी’ की भावना जागृत हुई है, वोकल फॉर लोकल से स्थानीय कारीगरों को नई पहचान मिली है। उन्होंने कहा कि स्थानीय कारीगरों से सामान खरीदने पर देश की अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलती है। “वोकल फॉर लोकल” की भावना त्यौहारों तक सीमित नहीं रहनी चाहिए, बल्कि यह जीवन की सभी आवश्यकताओं के लिए अपनाई जानी चाहिए। साथ ही, उन्होंने नागरिकों को दीपावली की शुभकामनाएं भी दी।

मंत्री सारंग ने लाला लाजपत राय कॉलोनी में सड़क निर्माण व सौंदर्यीकरण का किया भूमिपूजन

मंत्री श्री विश्वास कैलाश सारंग ने नरेला विधानसभा अंतर्गत लाला लाजपत राय कॉलोनी के रहवासियों को विकास कार्यों की सौगात देते हुए सड़क निर्माण कार्य व सौंदर्यीकरण का भूमिपूजन किया। नागरिकों ने सड़क के नवीनीकरण के लिये मंत्री श्री सारंग के समक्ष अपनी समस्या रखी। जिस पर मंगलवार को मंत्री श्री सारंग ने सड़क का निरीक्षण किया, इसके साथ ही उन्होंने तत्काल सड़क निर्माण कार्य व सौंदर्यीकरण का भूमिपूजन भी किया। इस सौगात के लिये रहवासियों ने मंत्री श्री सारंग का आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर उन्होंने नागरिकों को धनतेरस व दीपोत्सव की शुभकामनाएं प्रेषित की। सारंग ने कहा कि नरेला विधानसभा में नागरिकों की सुविधाओं में निरंतर वृद्धि कर रहे हैं। इस सड़क निर्माण कार्य से कॉलोनी के रहवासियों का आवागमन सुगम होगा। इस दौरान भोपाल महापौर श्रीमती मालती राय, स्थानीय जनप्रतिनिधि व बड़ी संख्या में रहवासी उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें-  औद्योगिक निवेश के लिए प्रदेश में चलाया जा रहा है अभियान- मुख्यमंत्री मोहन यादव

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.