फाइनेंस का पैसा मांगने पहुंचे फाइनेंस कंपनी के कर्मियों के साथ हुई मारपीट

KNEWS DESK- कानपुर बजाज फाइनेंस कंपनी ने सतवरी रोड निवासी दिलीप जायसवाल को फाइनेंस किया था इसके बाद उनकी कई किस्से बाकी होने के बाद आज जब फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी उनके घर पहुंचे तो दिलीप जायसवाल अपने भाई और 20-25 लोगों के साथ मिलकर बजाज फाइनेंस में कार्य करने वाले आकर्षित कुमार पर हमला बोल दिया।इसके बाद दिलीप जायसवाल, उनके भाई अपने साथियों के साथ आकर्षित को बेरहमी से पिटाई कर दी। आकर्षित जायसवाल गंभीर रूप से घायल हो गए जहां उनके एक पैर में फैक्चर भी हो गया,वहीं बजाज फाइनेंस में कार्य करने वाले उनके साथी सिराज को भी छोटे आई हैं। दोनों लोग आज कानपुर के पुलिस कमिश्नर के पास दिलीप जायसवाल और उनके भाई और साथियों खिलाफ प्रार्थना पत्र दिया है।

आकर्षित कुमार ने बताया कि हम लोग कंपनी की तरफ से दिलीप जायसवाल के घर गए थे जहां उनकी पत्नी और मां मिली थी उन्होंने कहा कि अभी दिलीप 10 मिनट में आ रहे हैं।जैसे ही दिलीप अपनी कार से घर पहुंचे तो आकर्षित ने बताया कि हम बैंक से आए हैं, जिसके बाद दिलीप ने अपने भाई और अपने साथियों के साथ आकर्षित के ऊपर लाठी डंडों और हाकी से हमला कर दिया इसके बाद आकर्षित की दो जगह से पैर में फैक्चर हो गया और वह मौके पर बेहोश हो गया आकर्षित के साथी सिराज ने 112 में सूचना की जिसके बाद मौके पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती, जहां आज आकर्षित पुलिस कमिश्नर से मिलकर दिलीप जायसवाल पर कार्रवाई करने की बात कही है।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.