बाबा बागेश्वर की कथा के दौरान भक्त पर सुरक्षाकर्मी के द्वारा बरसाए गए थप्पड़, जानें पूरा मामला

KNEWS DESK : बागेश्वर धाम के महंत पंडित धीरेंद्र शास्त्री इन दिनों ग्रेटर नोएडा में 10 जुलाई से 16 जुलाई तक के दौरे पर हैं| सोमवार से बाबा बागेश्वर की श्रीमद भागवत कथा का आयोजन वहां हुआ है| कथा के दौरान पंडाल में तैनात सुरक्षाकर्मी और एक बाबा के भक्त के बीच कुछ कहा सुनी हुई जिसके कारण सुरक्षाकर्मियों ने उस श्रद्धालु पर जमकर थप्पड़ भी बरसाएं हैं|

अमृत कल्याण सेवा ट्रस्ट के द्वारा बाबा बागेश्वर की कथा का आयोजन करवाया गया है| कथा के दौरान आज भीड़ के बीच एक श्रद्धालु से मामूली कहासुनी हुई फिर वहां तैनात सुरक्षाकर्मियों ने उसे जमकर पीटा| वहां पंडित धीरेंद्र शास्त्री के कार्यक्रम को लेकर भव्य तैयारियां की गईं हैं| बीते सोमवार को धूमधाम से कलश यात्रा निकाली गई थी, जो ग्रेटर नोएडा सिटी पार्क स्थित वैष्णो देवी मंदिर से लेकर कथा स्थल जैतपुर डिपो मेट्रो स्टेशन के पास पहुंची थी|

कार्यक्रम की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यहां दो हजार से भी ज्यादा कैमरे लगाए गए हैं। यही नहीं, यहां भारी पुलिस बल भी मौजूद किए गए हैं| सुरक्षा के लिए पुलिस के साथ आयोजकर्ताओं की ओर से गार्ड और वॉलेंटियर लगाए गए हैं| ग्रेटर नोएडा में आयोजित श्रीमद भगवत कथा में श्रद्धालुओं की संख्या को ध्यान में रखते हुए प्रशासन की मदद से 10 पार्किंग की व्यवस्था की गई है।

 

बागेश्वर धाम के बाबा की श्रीमद् भागवत कथा में यदि आप भी शामिल होना चाहते हैं तो आप नोएडा के जैतपुर मेट्रो स्टेशन पहुंचकर जैतपुर  गांव तक जा सकते हैं| गांव में 200 बीघा जमीन पर ये कथा आयोजित की गई है। हालांकि बारिश की वजह से किसी भी तरह की परेशानी ना हो इसके लिए 4 वाटरप्रूफ टेंट भी लगाए गए हैं|

About Post Author