रिपोर्ट – शीरब चौधरी
उत्तर प्रदेश – जिले में पड़ रही सर्दी और घने कोहरे के बीच बच्चों को स्कूल पहुंचने में हो रही परेशानी को देखते हुए जिला प्रशासन ने कक्षा आठ तक के स्कूलों का अवकाश घोषित कर दिया है। जिलाधिकारी राजेश त्यागी ने ठण्ड के चलते सभी स्कूलों को बंद रखने को कहा है। बढ़ती शीतलहर और कड़ाके की ठंड के चलते यह फैसला लिया गया है।
पालन न करने वाले स्कूल संचालकों पर कार्रवाई करने की चेतावनी
आपको बता दें अमरोहा जनपद के डीएम राजेश कुमार त्यागी ने जनपद में कड़ाके की ठंड के चलते कक्षा एक से कक्षा 8 तक के स्कूल के बच्चों की 9 जनवरी तक अवकाश घोषित करने का ऐलान किया है, जिसको लेकर उन्होंने बेसिक शिक्षा अधिकारी को आदेश जारी करते हुए कहा है कि जितने भी कक्षा एक से आठ तक के स्कूल हैं उनका 9 जनवरी तक अवकाश घोषित किया गया है| इसका कड़ाई से पालन कराया जाए, अन्यथा पालन न करने वाले स्कूल संचालकों पर कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी है|