धान का सरकारी मूल्य न देने पर किसानों ने धान मंडी के गेट का लगाया ताला ,रोड किया जाम

रिपोर्ट: विश्व प्रताप सिंह राघव

अलीगढ़ , अलीगढ़ के खैर कोतवाली क्षेत्र में अलीगढ़ पलवल रोड स्थित अनाज मंडी गेट के सामने किसानों ने सरकारी मूल्य पर धान की तुलाई ना होने पर सुबह से ही अनाज मंडी के में गेट पर ताला डाल कर किसान धरने पर बैठे। धरने पर बैठे किसानों ने अलीगढ़ पलवल मार्ग को धान से भरे ट्रैक्टरों को रोड पर आड़ा तिरछा करके खड़ा कर अलीगढ़ पलवल मार्ग को जाम कर दिया तथा किलोमीटर तक लगा लंबा जाम लग गया। सुबह नौकरी पर जाने वाले राहगीर लोग परेशानी झेलनी पड़ी। तथा किसानों की मांग है कि मौके पर अधिकारी पहुंचे जिससे सरकारी मूल्य मिल सके। तथा दुकानदारों की ताना शाही खत्म हो।

दरअसल पूरा मामला आपको बताते चलें कि अलीगढ़ के खैर कोतवाली क्षेत्र में स्थित अनाज मंडी में आए दिन किसानों का उत्पीड़न देखने को मिल रहा है। अनेक बार शिकायत करने के बाद भी खैर एसडीएम तहसील से मात्र अनाज मंडी की दूरी 2 किलोमीटर होने के बावजूद, अधिकारियों ने कभी भी खैर मंडी में किसानों के हित की बात नहीं करी है। तथा किसानों ने कहा है कि अनाज मंडी में स्थित दुकानें अपनी मनमानी करती हैं। तथा उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा किसानों को समर्थन 37,50 रुपये प्रति किलो तय किया गया है। इसके बावजूद, अनाज मंडी में रजिस्टर्ड दुकानों द्वारा किसानों को धान का समर्थन मूल्य नहीं दिया जाता। जिससे आज किसान परेशान होकर आज भारतीय किसान यूनियन द्वारा मंडी के दुकानदारों के खिलाफ नारेबाजी करते हुए, खैर अनाज मंडी के मेन गेट का ताला लगा दिया। जिससे सैकड़ों की संख्या में पहुंचे। किसानों ने धानों से भरे अपने ट्रैक्टर, ट्रॉली सहित अलीगढ़ पलवल मार्ग पर खड़े कर दिए, जिससे अलीगढ़ पलवल तथा नोएडा दिल्ली जाने वाले लोगों को घंटे परेशानी झेलनी पड़ रही है। तथा किसानों का कहना है कि जब तक मौके पर आला अधिकारी इस का संज्ञान नहीं लेंगे, तब तक गेट बंद रहेगा। तथा रास्ता भी जाम रहेगा। अब देखने वाली बात यह है कि आखिर कौन अधिकारी मौके पर पहुंचकर किसानों की समस्या को हल करता है।

About Post Author