KNEWS DESK- भारतीय मौसम विभाग की तरफ से जारी किए गए भारी बारिश के अलर्ट के दौरान उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में स्कूलों की छुट्टी की घोषणा कर दी गई है| शिक्षा विभाग की तरफ से जारी किए गए नोटिस के मुताबिक, 11 सितंबर यानी आज सभी सरकारी, गैर-सरकारी और निजी स्कूलों को बंद करने का ऐलान किया गया है|
आदेश के अनुसार, मौसम विभाग की तरफ से जारी आकाशीय बिजली के साथ भारी बारिश की चेतावनी और पिछले कई घंटों से लखनऊ के खराब मौसम पर ध्यान देते हुए शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के सभी बोर्डों के कक्षा 12 तक के सभी सरकारी, गैर सरकारी, निजी विद्यालयों के लिए आज दिनांक 11 सितंबर 2023 को अवकाश घोषित किया गया है| कहा गया है कि आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करें|
आपको बता दें कि लखनऊ में इस साल की सबसे बड़ी मानसूनी बारिश देखी गई| यहां 12 घंटे में 90 मिमी से ज्यादा बारिश हुई| रविवार शाम से शुरू हुई भारी बारिश सोमवार सुबह तक जारी रही, जिसके चलते सड़कों पर भारी जलभराव की स्थिति है और पूरे शहर के कई स्थानों पर भारी जाम देखा गया है| मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, ये बारिश 12 सितंबर तक रहने की आशंका है| पिछले एक सप्ताह से पड़ रही भीषण गर्मी से तो लोगों को काफी राहत मिल गई है| उधर, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के भी कई जिलों में शनिवार रात, रविवार और सोमवार को भी बारिश जारी रही|
इन जिलों में होगी भारी बारिश
चक्रवाती स्थितियों के कारण यूपी के कई जिलों में आज अलग-अलग स्तर की वर्षा होने की संभावना है| मौसम विभाग के अनुसार, इटावा, औरैया, गोंडा, कन्नौज, अयोध्या और बस्ती में अत्यधिक भारी बारिश होने का अलर्ट जारी है| इसके अतिरिक्त यूपी के करीब 35 जिलों में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है|
लगातार हो रही भारी बारिश के चलते लखनऊ में गोमती नदी का जल स्तर भी काफी बढ़ गया है| इस पर जिला मजिस्ट्रेट सूर्य प्रताप गंगवार ने बताया कि गोमती नदी में जल प्रबंधन के लिए हम लगातार निरीक्षण कर रहे हैं, ताकि हमें पता चल सके कि शहरी क्षेत्र से पानी की निकासी कैसे की जाए| हमने बैराज के दो गेट खोल दिए हैं और दो गेट फिर से खोलने जा रहे हैं| ताकि शहर से पानी की निकासी हो सके| कुछ निचले इलाके हैं| नगर परिषद की हमारी टीम काम कर रही है|