बेतहाशा गर्मी और बढ़ती बिजली की मांग के चलते हल्द्वानी के तीन उपकेंद्रों की क्षमता की गई अपग्रेड

रिपोर्ट – दीपक अधिकारी

हल्द्वानी – एक तरफ चिलचिलाती गर्मी और दूसरी ओर बढ़ती बिजली की मांग को लेकर आखिरकार ऊर्जा निगम ने शहर के तीन उपकेंद्रों की क्षमता वृद्धि कर उन्हें अपग्रेड कर दिया है।

नगर और ग्रामीण खंड के तीन उपकेंद्रों की क्षमता वृद्धि करने का काम पूरा

बता दें कि ऊर्जा निगम के अधीक्षण अभियंता नवीन मिश्रा ने बताया कि नगर और ग्रामीण खंड के तीन उपकेंद्रों की क्षमता वृद्धि करने का काम पूरा कर लिया गया है। 132 केवी उपकेंद्र काठगोदाम में पावर ट्रांसफार्मर की क्षमता 10 एमवीए से बढ़ाकर 12.5 एमवीए कर दिया गया है जिससे विद्युत आपूर्ति पहले से बेहतर होगी। वहीं कमलुवागांजा में एक अतिरिक्त 12.5 एमवीए का ट्रांसफार्मर स्थापित कर दिया गया है जबकि केडी चौराहा, फूलचौड़ और टीपी नगर में स्थापित 12.5 एमवीए के पावर ट्रांसफार्मर को भी अपग्रेड कर दिया गया है।

पिछले वर्ष की अपेक्षा 28 प्रतिशत बिजली की मांग बढ़ी 

आपको बता दें कि इस वर्ष पिछले वर्ष की अपेक्षा 28 प्रतिशत बिजली की मांग बढ़ी है। वहीं निगम ने 14 बिजली घरों के लिए नए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं जिससे लाइनों में फाल्ट आने पर जनता तुरंत अपनी शिकायत दर्ज करा सके।

About Post Author