चिकित्सक से की मारपीट, बेंच मार किया लहूलुहान

उत्तराखंड, चमोली : चिकित्सक से मारपीट की घटना सामने आयी है। मामले चमोली जिले का है। जहां मरीज के इलाज में लापरवाही का आरोप लगाकर परिजनों ने इलाज करने वाले चिकित्सक को ही पीट दिया। पीटाई करने के दौरान चिकित्सक पर बेंच से भी प्रहार किया जिससे चिकित्सक घायल हो गया। शिकायत मिलने पर पुलिस ने आरोपितों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

 

चिकित्सक पर नशे का लगाया आरोप

चिकित्सक के साथ मारपीट की घटना चमोली जिले के नंदानगर घाट की है। मामले में एक मरीज को चिकित्सक के पास उपचार के लिए लाया गया। मरीज को किडनी में पथरी की समस्या थी। चिकित्सक द्वारा इलाज करवाने के बाद परिजनों ने उसपर नशे में होने और लापरवाही से इलाज का आरोप लगाया और उसके बाद कक्ष को बंद करके उसकी पिटाई कर दी। सिर पर स्टूल से वार करने से चिकित्सक के सिर पर चोट भी आयी।

 

प्रांतीय चिकित्सा स्वास्थ्य सेवा संघ ने घटना पर कड़ी कार्रवाई करने को कहा

चिकित्सक पर मरीज के परिजनों द्वारा किया गया हमला के विरोध में प्रांतीय चिकित्सा स्वास्थ सेवा संघ ने निर्णय लिया कि मंगलवार को जिले की सभी अस्पतालों में ओपीडी को बंद रखा जायेगा। साथ ही पुलिस से आरोपितों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने को कहा। मामले की घायल चिकित्सक के बयानों के आधार पर पुलिस ने व्यापार संघ के अध्यक्ष समेत छः आरोपितों पर मुकदमा दर्ज कर लिया।

About Post Author