महाकुंभ में आए श्रद्धालुओं के लिए बनी डोम सिटी, रहने से लेकर रुकने तक की व्यवस्था, जान लीजिए किराया

KNEWS DESK, इस बार महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं को कुछ नया और किसी बड़ी चीज के विकास का अद्भुत संगम देखने को मिलेगा। आपको बता दें यहां नई डोम सिटी बनाई जा रही है जिसमें बेडरूम-बाथरूम और रूम से लेकर मंदिर तक अटैच्ड है। तो आइए जान लेते हैं यहां एक दिन रुकने का कितना किराया लगता है।

 

लोगों के लिए महाकुंभ के मेले का खास महत्व होता है। अगले साल 2025 में उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ मेला लगने जा रहा है। इस बार मेले का आरंभ 13 जनवरी 2025 से होगा जिसका समापन 26 फरवरी को होगा। महाकुंभ मेले की तैयारियां तेजी से चल रही हैं। जिसमें श्रद्धालुओं और पर्यटकों की सुविधा के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। अब श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए तंबुओं के कैंप के साथ पहली बार डोम सिटी बनाई जा रही है। तो आइए जान लेते हैं डोम सिटी की खासियत और यहां एक दिन रुकने का किराया।

डोम सिटी की व्यवस्था 

महाकुंभ के अरेल क्षेत्र में डोम सिटी की व्यवस्था की गई है। जहां सिटी में 22 बड़े-बड़े स्ट्रक्चर बनाए गए हैं जिसमें जमीन से करीब 15 फीट ऊंचाई पर फाइबर शीट से डोम तैयार किए गए हैं। डोम सिटी में एक साथ करीब 84 डोम और पौने दो सौ वुडन कॉटेज बनाए जा रहे हैं। हर डोम के नीचे चार-चार वुडेन कॉटेज बनाए जाएंगे। 

डोम सिटी की खासियत

हर एक डोम में एक बड़ा कमरा बनाया गया है। जिसे आप बेडरूम और ड्राइंग रूम दोनों तरह से इस्तेमाल कर सकते हैं। ये डोम बुलेट प्रूफ हैं जिन्हें चारों तरफ से कलरफुल पर्दे से ढका गया है। रिमोट के जरिए डोम के पर्दे खुलते और बंद होते हैं। हर एक डोम में टायलेट और बाथरूम भी अटैच्ड है। इसके अलावा प्रत्येक डोम के बाहर ओपन एयर स्पेस है, जहां आप आराम से समय बिता सकते हैं। इस ओपन स्पेस से आप मां गंगा के दर्शन भी कर सकते हैं। यहां एक बड़ी यज्ञशाला और एक मंदिर भी बनाया जाएगा जहां नियमित रूप से आरती की जाएगी। रोजाना शाम को डोम सिटी में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिसकी तैयारियां तेजी से चल रही हैं। इसके अलावा डोम सिटी में योगा करने के लिए भी अलग से जगह बनाई गई है। 

जानें एक डोम का किराया 

डोम के अंदर बेहद बेहतरीन तरीके से सजावट की गई है। डोम सिटी में स्नान पर्व और उससे एक दिन पहले और अगले दिन का किराया 1,11,000 रुपये के आसपास है। जबकि बाकी दिनों में डोम में एक रात रुकने के लिए 81,000 रुपये देने होंगे। आम दिनों में वुडन कॉटेज में रहने के लिए 41,000 रुपये देने होंगे। जबकि स्नान तिथि और महापर्व पर 61,000 रुपये का किराया तय किया गया है। इस खर्चे में नाश्ते और खाने की व्यवस्था भी शामिल है। आप अपनी सुविधा अनुसार डोम को बुक कर सकते हैं।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.