रिपोर्ट – सिद्धार्थ द्विवेदी
हमीरपुर – हर साल एक जुलाई को ‘डॉक्टर्स डे’ मनाया जाता है| इस बार हमीरपुर में भी धूमधाम से मनाया गया ‘डॉक्टर्स डे’ डॉक्टरों ने केक काटकर बनाया और एक दूसरे को शुभकामनाएं भी दी।
जिंदगी दांव पर लगाने वाले डॉक्टरों को भी याद किया
बता दें कि सीएमएस कार्यालय में हमीरपुर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक एस. पी. गुप्ता ने डॉक्टरों के साथ केक काटा और एक दूसरे को केक खिलाकर डॉक्टर्स डे की शुभकामनाएं भी दी। कोरोना काल में अपनी जिंदगी दांव पर लगाने वाले डॉक्टरों को भी याद किया गया। बता दें कि राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस प्रसिद्ध डॉक्टर और बंगाल के दूसरे मुख्यमंत्री डॉक्टर बिधान चंद्र राय के सम्मान में मनाया जाता है। इस दिन को मनाने का मकसद डॉक्टर्स के योगदान, उनके कार्यों के बारे में लोगों को जागरूक करना है।
जिलाअस्पताल का अन्य स्टाफ भी मौजूद रहा
इस मौके पर सीएमएस एस. पी. गुप्ता, डॉ आर. एस. प्रजापति, डॉ बनर्जी, डॉ मोहित, डॉ चंद्रशेखर गुप्ता, डॉ ब्रह्म प्रकाश, आकांक्षा शर्मा, विनीता सचान साथ में जिलाअस्पताल का अन्य स्टाफ भी मौजूद रहा।