DM वंदना सिंह ने हल्द्वानी स्टेडियम के आस-पास हुए नुकसान का किया स्थलीय निरीक्षण, जल्द पुनर्निर्माण के दिए निर्देश

रिपोर्ट – दीपक अधिकारी

हल्द्वानी – जिलाधिकारी नैनीताल वंदना सिंह द्वारा मॉनसून सीजन में बारिश से सरकारी विभागों को हुए नुकसान के लिए एक समन्वय समिति का गठन किया गया था| समिति ने अपनी रिपोर्ट तैयार कर ली है, और सर्वे का काम भी पूरा कर लिया गया है| इसी के मद्देनजर जिलाधिकारी नैनीताल ने हल्द्वानी स्टेडियम के आसपास हुए नुकसान का स्थलीय निरीक्षण किया और समन्वय समिति के साथ बैठक कर जल्द से जल्द पुनर्निर्माण कार्यों को पूरा करने के निर्देश दिए|

सामंजस्य बनाकर कार्य करने को कहा

आपको बता दें कि जिला अधिकारी नैनीताल में निरीक्षण के दौरान बताया कि बरसात के मौसम में गौला नदी के तेज बहाव में खेल विभाग, PWD, सिंचाई, एनएचएआई अन्य विभागों को जो नुकसान हुआ है, उसके लिए समन्वय समिति गठित की गई थी, जिसका सर्वे पूरा हो चुका है और जल्द से जल्द स्टेडियम की सुरक्षा दीवार तथा NHAI की सड़कों की मरम्मत को लेकर सभी विभागों को आपस में सामंजस्य बनाकर कार्य करने को कहा गया है, और जल्द से जल्द कार्यों को पूरा करने के निर्देश दिए हैं।

जिलाधिकारी ने किया आपदा प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण, पुनर्निर्माण  कार्यों में तेजी के निर्देश - Uttarakhand Express News

नेशनल गेम का समापन समारोह भी आयोजित

उन्होंने बताया की हल्द्वानी स्टेडियम में कई खेल प्रतियोगिताओं के साथ-साथ नेशनल गेम का समापन समारोह भी आयोजित किया जाना है, जिसको लेकर गौला पार स्टेडियम में तैयारियां जोरों से चल रही है और किसी तरह की कोई कमी ना रह जाए इसको लेकर विभागों को आवश्यक दिशा निर्देश दे दिए गए हैं और समय से सभी काम पूरे कर लिए जाएंगे।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.