रिपोर्ट – फ़राज़ अन्सारी
उत्तर प्रदेश – बहराइच में 22 फरवरी से 09 मार्च तक आयोजित होने वाली बोर्ड परीक्षाओं के लिए प्रशासन ने कमर कस ली है| इस संबंध में आज माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित बोर्ड परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने के उद्देश्य से महाराजा सुहेलदेव स्वशाषी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय बहराइच के प्रेक्षागृह में जिलाधिकारी मोनिका रानी की अध्यक्षता में बैठक की गई |
जिलाधिकारी ने दिए निर्देश
आपको बता दें कि जिलाधिकारी मोनिका रानी ने केन्द्र व्यवस्थापकों एवं स्टैटिक मजिस्ट्रेटों को निर्देश दिया कि परीक्षा केन्द्रों पर स्थापित कन्ट्रोल रूम में सीसीटीवी कैमरों को क्रियाशील रखा जाय | किसी भी केन्द्र संचालन के लिए आवश्यक सहायक उपकरणों की कमी नहीं होनी चाहिए |
उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन नकलविहीन बोर्ड परीक्षा सम्पन्न कराये जाने के लिए कटिबद्ध है, परीक्षा के दौरान परीक्षा की शुचिता को प्रभावित करने वाले किसी भी कृत्य को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा | इस बैठक में बोर्ड परीक्षा हेतु नामित केन्द्र व्यवस्थापक, वाह्य केन्द्र व्यवस्थापक, ज़ोनल, सेक्टर एवं स्टैटिक मजिस्ट्रेट मौजूद रहें।