दिग्विजय चौटाला ने दी अपनी प्रतिक्रिया, कहा-सारे विपक्षी दल एकजुट नहीं हो सकते क्योंकि सभी के विचार अलग-अलग हैं

KNEWS DESK-   23 जून को बिहार राजधानी पटना में होने वाली विपक्षी दलों की बैठक को लेकर विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं की राय सामने आ रही है| हरियाणा में JJP  के प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला ने इस बैठक को लेकर विपक्षियों पर तंज कसते हुए कहा कि सारे विपक्षी दल एकजुट नहीं हो सकते क्योंकि सभी के विचार अलग-अलग हैं| विपक्षी दलों में प्रधानमंत्री का चेहरा कौन होगा? यह अभी तय नहीं है, और बिना चेहरे के लड़ाई लड़ना असंभव है|

आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर पटना में 23 जून विपक्षी दलों की बैठक बहुत महत्वपूर्ण है| इस बैठक में बीजेपी को पीछे हटाने की रणनीति की तैयार की जाएगी| लेकिन कई राज्यों के क्षेत्रीय दलों का कांग्रेस के साथ हाथ मिलाने का प्रयास जारी है|  इस मीटिंग को लेकर बीजेपी के नेता का कहना है कि विपक्ष का कांग्रेस मुक्त अभियान’ करार दे रहे हैं| जेजेपी के प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला ने विपक्षी दलों की इस बैठक को ‘भानुमति का कुनबा’ जोड़ने का प्रयास बताया है|

जननायक जनता पार्टी के प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला ने हरियाणा कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा, कांग्रेस एक ऐसी पार्टी है जिसका संगठन नहीं है, और जिनका संगठन नहीं होता वो कोई पार्टी नहीं होती| उन्होंने कांग्रेस को मजबूर और खुद को मजबूत बताया| उन्होंने कहा, सीएम भूपेंद्र हुड्डा 10 साल अपने कार्यकाल में बुढ़ापा पेंशन को बुजुर्गों की उम्मीद के मुताबिक नहीं कर पाए, लेकिन जेजेपी बुढ़ापा पेंशन को 5100 रुपए करने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है|

JJP  के प्रधान महासचिव ने कहा कि जेजेपी ने महिलाओं को पंचायती राज संस्थाओं में 50 प्रतिशत आरक्षण देकर महिला शक्ति को नई पहचान दिलाई है| जेजेपी एक राजनीतिक दल नहीं बल्कि एक परिवार है| पार्टी में सभी को पूरा मान सम्मान दिया जाता है| सभी विरोधी राजनीतिक दल बैकवर्ड की राजनीति करते है लेकिन उनको हक दिलाने का काम नहीं किया| उन्हें हक तो सिर्फ दुष्यंत चौटाला ने दिलवाया है|

About Post Author