KNEWS DESK- संभल में तीर्थयात्रियों से भरी बस को लोकल फल विक्रेताओं ने लाठी-डंडों से बुरी तरह पीटा। मारपीट करने वाले फल विक्रेताओं ने बीच-बचाव करने आई महिला श्रद्धालुओं को भी नहीं बख्शा। महिला श्रद्धालुओं के साथ भी मारपीट की और उनके पर्स और पैसे छीन लिये।
मामला कल देर रात संभल कोतवाली के जनता पेट्रोल पंप का है। जनता पेट्रोल पंप के निकट पूर्णागिरी जा रहे श्रद्धालुओं ने फल मंडी देख बस रूकवा ली और फल खरीदने चले गये। फल विक्रेताओं ने रात होने का फायदा उठाते हुए फलों के दाम महंगे बताए, जिसपर फल खरीद रहे श्रद्धालुओं ने दामों को महंगा लगाने का विरोध किया। लोगों के विरोध करने पर फल विक्रेताओं ने श्रद्धालुओं के साथ गाली-गलौच शुरू कर दी। हंगामा होता देख फल विक्रेता की तरफ से उसके कई साथी आ गए और देखते ही देखते लाठी-डंडों से श्रद्धालुओं पर हमला करने लगे।
मारपीट होता देख बस में मौजूद महिलाएं बीच-बचाव करने आईं तो फल विक्रेताओं ने उनके साथ भी मारपीट की। महिला श्रद्धालुओं ने आरोप लगाया कि मारपीट के साथ साथ दबंग फल विक्रेताओं ने उनसे पर्स और पैसे छीन लिए। श्रद्धालुओं के साथ मारपीट की सूचना पर पहुंची पुलिस ने फल विक्रेताओं को हिरासत में ले लिया। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया।
पुलिस ने बताया कि विवाद की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची थी, जिसके पास कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है और जांच पड़ताल की जा रही है कि विवाद की मुख्य वजह क्या रही है। पहले विवाद किसकी तरफ से शुरू हुआ है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर भी चेक किया जा रहा है कि पहले विवाद किसकी तरफ से शुरू किया गया। इसके बाद अगली विधिक कार्रवाई की जाएगी।