भड़के अंदाज में बोले डिप्टी सीएम केशव- मुस्लिम तुष्टिकरण की राजनीति करने वाले ही कर रहे इसका विरोध

ANIRUDH PANDEY- यूपी के कौशाम्बी जिले में गुरुवार को एक दिवसीय भ्रमण पर आये यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने वक्फ बोर्ड के विरोध पर बोले कि देश में मुस्लिम तुष्टि करण की राजनीति करने वाले लोग इसे मनमानी कहेंगे। जो पारदर्शिता चाहते है, जो भ्रष्टाचार से मुक्ति चाहते है, जो गरीब मुसलमान 90 प्रतिशत लोगों का भला चाहते है, जो कुछ लोगों की जागीर बनकर वक्फ बोर्ड रह गया था। ये सब कांग्रेस की साजिश के चलते ऐसा हुआ था। कांग्रेस की साजिश के चलते जम्मू कश्मीर में 370 जैसा एक भारत माता के हाथ में हथकड़ी व पैर में बेड़ी पहनाने का काम कांग्रेस ने किया था। उसे भाजपा की नरेन्द्र मोदी सरकार ने हटाने का काम किया है।

कौशांबी में पत्रकारों को संबोधित करते डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य

अयोध्या में राम जन्मभूमि में मंदिर बनाने का भी विरोध कांग्रेस ने ही किया था। पर भाजपा सरकार ने उसे बनवा दिया। कांग्रेस ने ट्रिपल तलाक बिल का भी विरोध किया था। पर भाजपा सरकार ने मुस्लिम महिलाओं के भले के लिए यह देश में ट्रिपल तलाक बिल पारित कर दिया। मौजूदा समय में वक्त बोर्ड में जमीनों पर खूब धांधली थी। भ्रष्टाचार था मनमानी थी। पर अब ऐसा नही होगा। जिला कलेक्टर की अगुवाई में जमीन की जांच होगी निगरानी होगी और सही पाया जायेगा तो वक्फ बोर्ड की जमीन होगी वरना नही होगी। वक्फ बोर्ड बिल में ऐसा ही बदल किया गया है। इसे राज्य सभा में पास करा दिया गया है। जल्द से इसे लोक सभासद में पारित कराया जायेगा।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.