उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने अजमेर में आंगनबाड़ी केंद्रों का किया निरीक्षण,अधिकारियों व कर्मचारियों को दिए दिशा निर्देश

रिपोर्ट – विकास टांक

अजमेर – प्रदेश की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने मंगलवार को अजमेर के भुणाबाय स्थित महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय के आंगनबाड़ी केंद्र तथा लोहा खान,परियोजना अजमेर शहर के आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया |

नन्हें मुन्नों के साथ बिताया समय

खबर अजमेर से है जहां दीया कुमारी ने आंगनबाड़ी केंद्रों पर पहुंचकर वहां नन्हें मुन्नों के साथ समय बिताया और उन्हें खूब प्यार दुलार किया।साथ ही बच्चे भी उप मुख्यमंत्री के अपने बीच आने पर बहुत खुश दिखाई दिए। आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों के लिए बनने वाले खाने को भी दीया कुमारी ने जांचा और उसका स्वाद चखा।

अधिकारियों व कर्मचारियों को दिए दिशा निर्देश 

निरीक्षण के दौरान दीया कुमारी ने आंगनबाड़ी केंद्रों की व्यवस्था को देखा,जिसको देखने के बाद वह संतुष्ट नजर आई साथ ही आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों को किसी तरह की परेशानी ना हो, इसके लिए उन्होंने वहां मौजूद अधिकारियों व कर्मचारियों को दिशा निर्देश भी दिए। वहीं निरीक्षण के दौरान अजमेर जिला कलेक्टर भारती दीक्षित,अजमेर एसपी देवेंद्र कुमार विश्नोई सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहें।

About Post Author