उत्तराखंड : बरसात का मौसम अभी शुरू ही हुआ है। लेकिन मच्छरों से होने रोग बढ़ने लगा है। देहरादून में अब तक 19 मामले डेंगू का आ चुके हैं जिसमें से तीन मरीज अब भी अस्पताल में भर्ती हैं। लगातार आ रहे डेंगू के मामलों ने प्रशासन की भी चिंता बढ़ा दी है। हालांकि जिन क्षेत्रों में डेंगू के मरीज पाये गये हैं उन क्षेत्रों में लगातार फोगिंग की जा रही है। जिले में अबतक 1793 सैंपल लिये जा चुके हैं। जिनकी एलाइजा जांच में 19 मरीजों में डेंगू पाया गया है, जिसमें आठ मरीज स्वस्थ हो गये हैं।
बरसात शुरू डेंगू ने दी दस्तक
बरसात के मौसम के दौरान स्वास्थ्य महकमा सजग हो जाता है क्योंकि यही वह समय है। जिसमें जगह-जगह पानी भरने से मच्छर पनपने लगते हैं। इन मच्छरों के काटने से ही बड़ी संख्या में लोग डेंगू के शिकार होते हैं। शहर में बीते दिन भी डेंगू के तीन केस और पाये गये। इन तीनों मरीजों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। जिसमें से एक मरीज जोगिवाला स्थित कैलाश अस्पताल में और दो महंत इंदिरेश अस्पताल में भर्ती कराये गये हैं। वहीं शहर में डेंगू के बढ़ते मामलों पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने कहा कि डेंगू के मामलों में कमी लाने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। साथ ही शहर के ऐसे क्षेत्र जहां से डेंगू के मरीज मिले हैं। वहां फागिंग को तेज किया गया है। इसके अलावा लोगों को पानी जमा न होनें देने, साफ-सफाई रखने को कहा गया है।