सरकार के बुलाने के बाद अब फिर से दिल्ली आ सकते हैं पहलवान

KNEWS DESK :  सभी पहलवान इस समय सोनीपत में हैं| सरकार ने पहलवानों के समर्थन में जो पहल की है उसके बाद खिलाड़ियों ने मीटिंग बुलाई है| अब सारे खिलाड़ी आपस में बातचीत करके तय करेंगे कि सरकार से कब मिलेंगे| 7 जून यानी आज पहलवान सोनीपत से दिल्ली के लिए रवाना हो सकते हैं| बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ एक महीने से अधिक समय से प्रदर्शन कर रहे पहलवानों के मामले में नया मोड़ तब आया जब केंद्रीय खेल मंत्री ने 6 जून को बातचीत का बुलावा दिया|

केंद्रीय मंत्री ने ट्वीट करते हुए लिखा कि सरकार पहलवानों से चर्चा के लिए इच्छुक है| मैंने एक बार फिर पहलवानों को बातचीत के लिए बुलाया है| सरकार की तरफ से इससे पहले 3 जून को डेडलॉक खोलने की कोशिश के चलते केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और पहलवानों के बीच बातचीत हुई थी|

बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ देश के मैडल लाने वाले पहलवानों ने मोर्चा खोल रखा है| बृजभूषण पर भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत आरोप लगाया गया है, इनमें एक एफआईआर में नाबालिग से यौन शोषण का आरोप है इसमें बृजभूषण के खिलाफ पॉक्सो एक्ट की धारा लगाई गई है|

जंतर मंतर से हटा दिया था धरना

देश के पहलवान एक महीने से अधिक समय से बृजभूषण के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर दिल्ली के जंतर मंतर पर धरना  दे रहे थे| जिसे 28 मई को दिल्ली पुलिस ने तहस-नहस कर दिया था| जब संसद भवन का उद्घाटन 28 मई को हो रहा था, पहलवानों ने उसी दिन  नए संसद भवन के सामने महिला पंचायत करने का ऐलान किया था| पहलवानों ने उसी दिन में संसद भवन की तरफ मार्च शुरू कर दिया था| पुलिस ने बहुत कोशिश की उन्हें रोकने की| पुलिस ने पहलवानों को हिरासत में ले लिया था| 28 मई को पुलिस ने जंतर मंतर से पहलवानों का सामान हटाया और कहा,अब उन्हें यहां प्रदर्शन की इजाजत नहीं मिलेगी|

About Post Author