27 सालों बाद दिल्ली वासियों को मिली अच्छे बजट की सौगात, दिल्ली के इतिहास में पहला ऐसा बजट जिसमें रखा गया सभी वर्गों का खास ध्यान

KNEWS DESK- दिल्ली में 27 वर्षों बाद भाजपा ने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के नेतृत्व में अपना शानदार बजट सदन में पेश किया। सोमवार को दिल्ली के इतिहास में पहली बार आयोजित हुई खीर सेरेमनी के बाद सीएम रेखा गुप्ता दिल्ली वासियों के लिए दिल खोलकर दिल्ली का सरकारी पिटारा खोला। ऐसे में पिछले 27 वर्षों से अपने लिए सरकार की तरफ से कुछ खास की आस लगाकर टकटकी निगाहों से एक अच्छे बजट का इंतजार कर रहे दिल्ली वासियों का इंतजार मंगलवार को सीएम रेखा गुप्ता द्वारा सदन में बजट पेश करने के साथ ही खत्म हुआ। वर्षों से दिल्ली सरकार की तरफ से खुलने वाले पिटारे का इंतजार कर रही दिल्ली की जनता ने ऐसे बजट को लेकर दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार व्यक्त किया। आज पेश हुए बजट में जानिए किसको क्या मिला?….

दिल्ली विधानसभा में मंगलवार को पेश हुए बजट में मुफ्त बिजली और मुफ्त पानी योजना, यमुना सफाई और रिवर फ्रंट, महिला समृद्धि योजना, अस्पताल निर्माण, महिलाओं के फ्री बस सफर, एजुकेशन हब, गौशाला, शिक्षा, स्मार्ट क्लास, झुग्गी-झोपड़ी में सुविधाएं, ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट समेत प्रमुख बिंदुओं पर चर्चा करते हुए बजट में खास प्रावधान किया।

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता अपने कैबिनेट मंत्रियों मनजिंदर सिंह सिरसा, कपिल मिश्रा और रविंदर इंद्राज सिंह के साथ बजट पेश करने से पहले कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना के साथ बजट और दिल्ली वासियों की अच्छी सेहत और खुशहाली के लिए प्रार्थना की। सीएम रेखा गुप्ता बजट पेश करने के लिए हनुमान मंदिर से सीधा सदन पहुँची, जहां उन्होंने बजट पेश करने के पूर्व कैबिनेट के साथ बैठक की। कैबिनेट बैठक आहूत करने के बाद सीएम रेखा गुप्ता बजट लेकर विधानसभा पहुंची।

मंगलवार को सुबह 11 बजकर 13 पर बजट लेकर सदन पहुँची रेखा गुप्ता को विधानसभा अध्यक्ष विजेन्द्र गुप्ता ने बजट 2025-26 पेश करने के लिए कहा। सीएम रेखा गुप्ता ने बजट भाषण शुरू करते हुए कहा कि इस बार बजट का आकार एक लाख करोड़ रूपये का है, जो कि पिछले वर्ष की तुलना में 31.5 फीसद अधिक है, जोकि दिल्ली को विकसित बनाने में मददगार साबित होगा।

पिछली सरकार ने दिया जनता को धोखा

सीएम रेखा गुप्ता ने बजट भाषण देते हुए केजरीवाल सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछली सरकार ने दिल्ली की जनता को धोखा दिया है। अब “आपदा” सरकार के दिन चले गए हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली में आम व्यक्ति की आय पूरे देश की तुलना में कम बढ़ी है। इसलिए पिछली सरकार ने न तो बजट बढ़ाया और न ही उनकी इच्छा बजट बढ़ाने की रही है। सीएम रेखा गुप्ता की इस बात का सदन में उपस्थित विधायकों ने पुरजोर समर्थन करते हुए तालियों से सीएम रेखा गुप्ता का समर्थन किया।

दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता ने बजट पेश करते हुए कहा कि हम एक लाख करोड़ का बजट पेश करने के साथ ही पूंजीगत खर्च को दोगुना करने जा रहे हैं। पिछली सरकार ने पूंजीगत खर्च को 15 हजार करोड़ रखा था इसे बढ़ाकर हम पूंजीगत खर्च को 28 हजार करोड़ करने जा रहे हैं। महिला समृद्धि योजना के तहत 5100 करोड़ का प्रावधान सरकार ने किया है। इसके साथ ही गर्भवती महिलाओं के लिए 210 करोड़ रूपये का प्रबंध सरकार के द्वारा किया गया है।

पिछले वित्त वर्ष का बजट घटाकर 69500 करोड़ रुपये कर दिया

सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि पिछले बार का जो बजट था उसे पूरा नहीं खर्च किया गया था। पिछले वर्ष के बजट के रूपये सरकार के पास रखे थे, इसलिए हम पिछले वित्त वर्ष का बजट घटाकर 69500 करोड़ रूपये करने जा रहे हैं।

आगामी साल में लागू होने वाली योजनाओं का किया एलान

सीएम रेखा गुप्ता ने आने वाले साल में लागू होने वाली योजनाओं का एलान किया है। उन्होंने कहा कि  68700 टैक्स रेवेन्यू, 750 नॉन टैक्स, 15000 लघु ऋण, 1000 सड़क निधि, 4128 केन्द्र सरकार की योजनाओं, दिल्ली कनेक्टिविटी सुधार के लिए 1000 करोड़, महिला सुरक्षा के लिए 50000 अतिरिक्त कैमरे, 1400 करोड़ रुपये मुख्यमंत्री सुधार निधि, 3843 करोड़ रूपये सड़क सुधार के लिए प्रावधान किया गया है।

बजट पेश करने से पहले मंदिर में दर्शन करके बाहर निकलती मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता

झुग्गी- झोपड़ी में सुविधाएं मुहैया कराने के लिए 696 करोड़

दिल्ली में बनी झुग्गी-झोपड़ी में आधुनिक सुविधाएं मुहैया कराने के लिए दिल्ली सरकार ने 696 करोड़ का प्रावधान बजट में किया है। इसके साथ ही दिल्ली में सस्ते भोजन के लिए 100 अटल कैंटीन खोली जाएगी, जिसके लिए बजट में 100 करोड़ का प्रावधान किया गया है। इस दौरान उन्होंने केजरीवाल सरकार पर फिर निशाना साधते हुए कहा कि पिछली सरकारों ने अपने लिए शीश महल और करोड़ों के टॉयलेट बनवाए थे, हम उन पैसों से सड़क, अस्पताल और स्कूल बनवाएंगे। उन्होंने कहा कि पिछली आम आदमी पार्टी सरकार (आप) हाथ की सफाई अच्छे से जानते थे, हम कूड़े की सफाई जानते हैं। आप बातें बनाती थी, हम विकसित दिल्ली बनाएंगे। सीएम ने शायराना अंदाज में कहा कि कुछ देर की खामोशी है उसके बाद शोर भी आयेगा, वो तुम्हारा दौर था अब हमारा दौर आयेगा। दिल्ली के बजट में झुग्गी-झोपड़ी के लिए किए गए 696 करोड़ के प्रावधान से झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले गरीब और निचले तबकों के उत्थान के लिए एक वरदान साबित होने की बात राजनीतिक विशेषज्ञों द्वारा कही जा रही है।

सुगम व्यापार के लिए लगेगा सिंगल विंडो सिस्टम

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने निवेश पर कहा कि दिल्ली को व्यापार के लिए अनकूल केंद्र बनाएंगे। हम नवाचार पर काम करेंगे। निवेशकों और स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए ठोस काम करेंगे। हमारी सरकार नई उद्योग नीति लेकर आएगी। दिल्ली में व्यापार करने में आसानी होगी। वेयर हाउस पॉलिसी पर काम हो रहा है। सिंगल विंडो सिस्टम लाया जाएगा।

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने ऐलान किया कि औद्योगिक क्षेत्र में कार्य स्थितियों के सुधार के लिए डेवलपमेंट और री-डिवेलपमेंट एक्टिविटीज के लिए एक प्रोग्राम बनाया जाएगा और उस प्रोग्राम के माध्यम से यहां की सारी चीजों और खामियों को दूर कर उन्हें ठीक करने का काम किया जाएगा। बजट में ट्रेडर्स वेलफेयर बोर्ड का गठन करने का ऐलान करने के साथ उन्होंने कहा कि कुटीर उद्योग की योजना लाई जाएगी। इसके लिए 50 करोड़ रुपये का बजट रखा है।

साल में दो बार होगा ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट का आयोजन

बजट भाषण में मुख्यमंत्री ने ऐलान किया कि अब से दिल्ली ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट का आयोजन होगा, जो दो साल में एक बार होगा। बजट भाषण में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने पानी के लिए 9000 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया। वाटर टैंकर में जीपीएस सिस्टम और मोबाइल कनेक्टिविटी और निगरानी आरडब्ल्यूए के द्वारा करवाने की बात कही। उन्होंने जर्जर और नई पाइपलाइन के लिए 10 करोड़ का प्रावधान किया है। वहीं एसटीपी प्लांट के लिए 500 करोड़, वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के लिए 250 करोड़ और पानी की बर्बादी रोकने के लिए 200 करोड़ का प्रावधान बजट में किया।

ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट का साल में दो बार आयोजन होने से दिल्ली में निवेश होने वाली धनराशि और व्यापार को तगड़ा बूस्टर मिलेगा, जोकि दिल्ली वासियों के लिए रोजगार सर्जन के साथ- साथ दिल्ली को विश्वस्तरीय पहचान दिलाएगा।

शिक्षा और स्वास्थ्य पर किया बड़ा एलान

सरकार ने बजट में शिक्षा और स्वास्थ्य पर बड़ा एलान किया है। स्वास्थ्य के लिए 1000 करोड़ की लागत से नए अस्पतालों का निर्माण, 1666 डिजिटल सिस्टम और ABHIM के लिए 320 करोड़, 147 पीएमजीवाई योजना के लिए 6874 करोड़ का प्रावधान किया गया है, वहीं शिक्षा के लिए PM श्री की तर्ज पर CM श्री योजना पर स्कूल बनाने की बात करते हुए 100 करोड़ का प्रावधान किया गया। वहीं 100 सरकारी स्कूलों में भाषा लैब खोली जाएंगी। इन्हें पूर्व राष्ट्रपति APJ अब्दुल कलाम के नाम पर खोला जाएगा। इसके लिए 21 करोड़ का प्रावधान किया गया है।

स्मार्ट क्लासेस बनाने के लिए 100 करोड़ का फंड

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बजट में 175 नई कंप्यूटर लैब बनाने और स्मार्ट क्लासेस बनाने के लिए 100 करोड़ का फंड रखा गया है। उन्होंने कहा कि 1200 बच्चों को निशुल्क लैपटॉप योजना के तहत लैपटॉप देंगे, जो 10वी से 11वी में जाएंगे। इस पर 7.50 करोड़ रुपये रखे जाएंगे।

नरेला में बनेगा एजुकेशन हब

दिल्ली के नरेला में एजुकेशन हब बनाया जाएगा। इसके लिए 500 करोड़ रुपये का फंड रखा है। वहीं विश्वविद्यालय के लिए 618 करोड़ रूपये का प्रवधान किया गया है। अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के लिए 30 करोड़, नौका पर्यटन और ब्रांडिंग के लिए 117 करोड़, मैथिली और भोजपुरी एकडेमी का बजट 6 करोड़, कला एवं संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए 139 करोड़ का प्रावधान बजट 2025-26 में किया गया है।

दिल्ली के नरेला में एजूकेशन हब बनाने की माँग छात्रों द्वारा कई वर्षों से की जा रही थी। छात्रों की इस मांग को पूर्ववर्ती सरकार लगातार नजरदांज करती रही। यह पहला मौका था जहाँ छात्रों की बात को सुनते हुए उनकी माँग को बजट में रखा गया और छात्रों के बेहतर भविष्य की परिकल्पना करते हुए बजट में बड़ा प्रावधान किया गया।

दिव्यांगों और महिलाओं को मिलेंगे 2500 के बदले 3000

बुजुर्गों, संकटग्रस्त महिलाओं और दिव्यांगों को 2500 की जगह अब 3000 धनराशि प्रतिमाह करने की घोषणा करने के साथ ही सोशल वेलफेयर डिपार्टमेंट के लिए 10047 करोड़, विभिन्न आर्थिक सहायता योजना 3227 करोड़ की घोषणा सीएम रेखा गुप्ता ने की। सीएम रेखा गुप्ता ने दो नए सखी आवास बनाने की घोषणा करने के साथ ही वन स्टॉप सेंटर के लिए 11 करोड़ रुपये का प्रावधान रखा है।

किसानों और गौशाला का भी है प्रावधान

सीएम रेखा गुप्ता ने किसानों के लिए 5 करोड़ और घुम्मन खेड़ा में आधुनिक गौशाला बनाने के लिए बजट में 40 करोड़ रूपये का प्रावधान बजट 2025-26 में किया है। वहीं दिल्ली परिवहन को सुगम बनाने की बात करते हुए कहा कि वर्तमान में दिल्ली में दुनिया का तीसरा ई-बस का बेड़ा मौजूद है अभी 2152 इलेक्ट्रिक बसें हैं इसमें 5000 नई ई-बसें जोड़ी जाएंगी जो दिल्ली के परिवहन को और सुगम बनाने का काम करेंगी। परिवहन सेक्टर पर बजट की चर्चा करते हुए कहा कि 12952 करोड़ के बजट में मेट्रो के लिए 2929 करोड़ रूपये रखे गए हैं। पिछली सरकारों ने फेज 4 में देरी की जिसकी वजह से दिल्ली मेट्रो के ऊपर 6 हजार करोड़ की देनदारी शेष है।

महिलाओं को मुफ्त बस सफर के लिए उपलब्ध होगा कार्ड

केजरीवाल सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछली सरकार पिंक करप्शन कर रही थी, लेकिन अब डिजिटलाइज्ड किया जाएगा। इसके लिए बसों में महिलाओं को मुफ्त सफर के लिए कार्ड बनेगा। पिछली सरकार द्वारा जारी योजनाओं के लिए इस बजट में उन सभी योजनाओं के लिए भी बजट आवंटित कर दिया गया है।

दिल्ली के आम चुनाव के बाद विपक्षी दल लगातार रेखा सरकार पर आरोप लगाते रहे कि भाजपा सरकार बनते ही महिलाओं को मिलने वाली फ्री बस सुविधा बंद हो जाएगी। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बजट में विपक्ष के बातों को हवा में उड़ाते हुए विपक्ष के मुंह में ताला बंद कर दिया और फ्री बस सेवा के लिए कार्ड जारी करने की बात कहकर ये साबित कर दिया की रेखा गुप्ता की सरकार आधुनिक सोच वाली सरकार है।

दिल्ली की जनता ने विश्वास जताते हुए दिए 1000 से अधिक सुझाव

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने सदन में कहा कि दिल्ली की जनता ने मुझ पर और सरकार पर विश्वास जताते हुए उनके एकबार के आव्हान पर 1000 से ज्यादा बजट संबंधी सुझाव व्हाट्सएप के माध्यम से सरकार को दिये, जिसे सरकार ने अहम सुझाव मानते हुए उसे अपने बजट में स्थान दिया और जनता के सुझाव पर काम करने का निर्णय लिया।

राजनीतिक विशेषज्ञों के अनुसार दिल्ली के इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है कि बजट जनता के सुझाव पर तैयार करके पेश किया जा रहा है और जनता बजट में बढ़चढ़ कर अपना सुझाव सरकार के समक्ष रख रही है। ये बजट दिल्ली की जनता का बजट है क्योंकि इसे दिल्ली की जनता ने ही तैयार किया है।

ये रही दिल्ली बजट की 10 बड़ी बातें, जो बना रही है बजट को खास

1-दिल्ली में महिलाओं को 3000 रूपये मिलेंगे

2-210 करोड़ रूपये गर्भवती महिलाओं को दिए जाएंगे

3-जनता को अब 10 लाख का बीमा मिलेगा

4-जन आरोग्य योजना के तहत 5 लाख का अतिरिक्त बीमा मिलेगा

5-महिलाओं की सुरक्षा के लिए 50 हजार अतिरिक्त कैमरे लगाए जाएंगे।

6-कनेक्टिविटी सुधार के लिए 1000 करोड़ का प्रावधान

7-100 अटल कैंटीन के लिए 100 करोड़ का प्रावधान। अटल कैंटीन में मिलेगी 5 रूपए की थाली

8-सड़क सुधार के लिए 3800 करोड़ का प्रावधान

9-झुग्गी-झोपड़ियों के लिए 696 करोड़ का प्रावधान

10-नई औद्योगिक नीति और नई वेयर हाउसिंग नीति आयेगी अस्तित्व में

दिल्ली में प्रदूषण को लेकर कोई काम नहीं

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने आगे कहा कि बीते 10 सालों में विकास के हर पैमाने पर दिल्ली पिछड़ी है। चाहे वो यमुना की सफाई हो या स्वास्थ्य सुविधाओं और वायु प्रदूषण का मुद्दा हो। पिछली सरकार ने कोई काम नहीं किया। पिछली सरकार की नीतियों की वजह से जनता त्रस्त रही थी। पिछली सरकार विकास के हर पहलू पर फेल साबित रही थी। दिल्ली में यमुना गंदी थी, सड़कें क्षतिग्रस्त थीं, वायु प्रदूषण बहुत अधिक था। जिससे लोगों को कई परेशानियां हुईं। दिल्ली जल बोर्ड, डीटीसी घाटे में थे। गंदा पानी और ओवरफ्लो सीवर से लोग परेशान थे। यहीं दिल्ली की पहचान बन गए।

बजट में सीएम रेखा गुप्ता ने यमुना सफाई जैसे अहम मुद्दे को स्थान देते हुए विपक्ष को कड़ा जवाब दिया। आपको बताते चलें कि सरकार बनने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी ने यमुना सफाई, महिला समृद्धि योजना और प्रधानमंत्री के वादे समेत कई मुद्दों में सरकार को घेरने की कोशिश की थी। सीएम रेखा गुप्ता ने बजट में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा चुनाव के समय किये गए सभी वादों को बजट में स्थान दिया और यमुना सफाई के बारे में प्रावधान करते हुए यह संदेश दिया गया कि रेखा सरकार के इरादे दिल्ली का विकास करने के हैं।

क्या रही प्रतिक्रिया दिल्ली बजट की

केन्द्रीय कैबिनेट मंत्री कपिल मिश्रा ने दिल्ली बजट पर कहा कि यह ऐतिहासिक बजट है। यह दिल्ली वालों के लिए खुशियों का बजट है। दिल्ली के निर्माण का बजट है।

 

खाद्य आपूर्ति मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि इस बजट से दिल्ली के अंदर एक बहुत बड़ा बदलाव आयेगा। दिल्ली को विकसित करने के लिए नई रोड, पानी की पाइप लाइन इस बजट से आयेंगी। इसी तरह एजूकेशन के अंदर 32 फीसदी इजाफा किया गया है। निर्माण और आधारभूत सरंचना के लिए 70 फीसद इजाफा किया गया है। यमुना सफाई, कूड़े के ढेर, साफ हवा के लिए बजट में प्रावधान किया गया है। ये बजट इंफ्रास्ट्रक्चर के ऊपर फोकस बजट है।

 

कैबिनेट मंत्री प्रवेश साहिब सिंह ने कहा कि दिल्ली को पहली बार 1,00,000 करोड़ का ऐतिहासिक बजट मिला है! यह सिर्फ एक आंकड़ा नहीं, बल्कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व और दूरदर्शी नीति का प्रमाण है। यह बजट दिल्ली को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का रोडमैप है जिसमें आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर, 24×7 जल आपूर्ति, स्वच्छ यमुना, महिला सशक्तिकरण और बेहतर परिवहन व्यवस्था के साथ अब दिल्ली एक विश्वस्तरीय राजधानी बनेगी। दिल्ली की माननीय मुख्यमंत्री जी का हार्दिक आभार।

क्या बोली दिल्ली की जनता

सच में, यह बजट दिल्ली के विकास की नई इबारत लिखेगा! मोदी जी के नेतृत्व में राजधानी को आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर और बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। अब पूर्ण आशा है कि अब असली बदलाव दिखेगा– हीरा सिंह

 

दिल्ली को एक बेहतरीन बजट देने के लिए धन्यवाद। दिल्ली की जनता आपसे और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से एक ऐसे ही बजट की उम्मीद कर रही थी।- रोहन यादव

 

 

 

 

 

 

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.