दिल्ली चुनाव में सीलमपुर और जंगपुरा में हुआ हंगामा, फर्जी वोटिंग और पैसों के लेन-देन के आरोप

KNEWS DESK–  दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान जारी है, लेकिन इस बीच राजधानी के सीलमपुर और जंगपुरा इलाकों से भारी हंगामे की खबरें सामने आई हैं। सीलमपुर में फर्जी वोटिंग के आरोप लगाए गए हैं, जबकि जंगपुरा में चुनाव के दौरान पैसों के लेन-देन को लेकर विवाद खड़ा हो गया।

सीलमपुर में फर्जी वोटिंग का आरोप, बूथ पर हुआ हंगामा

सीलमपुर विधानसभा क्षेत्र में मतदान के दौरान फर्जी वोटिंग के आरोप लगाए गए, जिससे मतदान केंद्र पर हंगामा हो गया। कुछ महिलाओं ने आरोप लगाया कि जब वे वोट डालने पहुंचीं, तो उन्हें बताया गया कि उनका वोट पहले ही डाला जा चुका है। इसको लेकर उन्होंने विरोध जताया और मौके पर मौजूद चुनाव अधिकारियों से जवाब मांगा। भारतीय जनता पार्टी (BJP) के कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि बुर्के की आड़ में फर्जी वोटिंग कराई जा रही है और इसके लिए बाहरी लोगों को लाया गया है। भाजपा ने दावा किया कि यूपी के लोनी से महिलाओं को बुलाकर उनके नाम पर वोट डलवाए जा रहे हैं।

AAP और BJP कार्यकर्ताओं के बीच नारेबाजी

इस घटना के बाद BJP और AAP कार्यकर्ताओं के बीच जोरदार नारेबाजी हुई। भाजपा कार्यकर्ता इस मामले को लेकर आक्रोशित हो गए और नारेबाजी करने लगे, जिसके जवाब में आम आदमी पार्टी (AAP) के समर्थक भी सामने आ गए। माहौल बिगड़ता देख पुलिस ने मोर्चा संभाला और स्थिति को नियंत्रित करने के लिए भीड़ को तितर-बितर किया। कुछ समय के लिए मतदान बाधित रहा, लेकिन बाद में मतदान प्रक्रिया फिर से सुचारू रूप से शुरू कर दी गई।

जंगपुरा में मनीष सिसोदिया और पुलिस के बीच बहस

दिल्ली के जंगपुरा विधानसभा क्षेत्र में भी मतदान के दौरान विवाद खड़ा हो गया। आम आदमी पार्टी (AAP) के प्रत्याशी और दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने आरोप लगाया कि BJP कार्यकर्ता एक इमारत के अंदर पैसे बांट रहे थे। उन्होंने मौके पर पहुंचकर इस मुद्दे को उठाया और पुलिस से बहस भी की। सिसोदिया ने चुनाव आयोग से इस घटना की शिकायत करने की बात कही है और चुनाव में गड़बड़ी के आरोप लगाए हैं। हालांकि, पुलिस ने अभी तक इस मामले में किसी भी पक्ष की पुष्टि नहीं की है।

About Post Author