केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ‘पुलिस स्मृति दिवस’ पर शहीद पुलिस कर्मचारियों को दी श्रद्धाजंलि

KNEWS DESK, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को ‘पुलिस स्मृति दिवस’ पर ड्यूटी के दौरान शहीद हुए पुलिस कर्मचारियों को श्रद्धांजलि दी।

Police Commemoration Day: अमित शाह ने पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर शहीद  पुलिस कर्मियों को श्रद्धांजलि दी - police commemoration day amit shah paid  tribute to martyred police personnel on the
देश के लिए बलिदान करने वाले पुलिस कर्मचारियों के लिए सम्मान जताते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि ये ऐसा मौका है जो भारत को सुरक्षित देखने के लिए उनके और उनके परिवारों के अनंत बलिदानों का सम्मान करता है। वहीं अमित शाह ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि, “पुलिस स्मृति दिवस पर मैं कर्तव्य के दौरान अपने सर्वोच्च बलिदान से अमर हुए हमारे शहीदों को नमन करता हूं।”

बता दें कि 21 अक्टूबर 1959 को लद्दाख के हॉट स्प्रिंग्स में भारी हथियारों से लैस चीनी सैनिकों के किए गए हमले में ड्यूटी के दौरान दस पुलिस कर्मचारी शहीद हुए थे। इसीलिए तब से हर साल यह दिन 21 अक्टूबर को इन शहीदों और ड्यूटी के दौरान शहीद हुए सभी पुलिस कर्मचारियों के सम्मान में मनाया जाता है।

About Post Author