दिल्ली यूनिवर्सिटी के दो कॉलेजों को बम से उड़ाने की धमकी, कैंपस खाली कराए गए, पुलिस और बम स्क्वायड जांच में जुटी

डिजिटल डेस्क- दिल्ली यूनिवर्सिटी में बुधवार सुबह तब हड़कंप मच गया जब दो प्रतिष्ठित कॉलेजों रामजस कॉलेज और देशबंधु कॉलेज को बम से उड़ाने की धमकी भरे ईमेल मिले। ईमेल मिलते ही कॉलेज प्रशासन ने तुरंत दिल्ली पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस, बम स्क्वायड और डॉग स्क्वायड की टीमों ने दोनों कैंपसों में सर्च ऑपरेशन छेड़ दिया। सुरक्षात्मक कदम उठाते हुए दोनों कॉलेजों की पूरी इमारतों को खाली कराया गया और छात्रों व स्टाफ को सुरक्षित बाहर निकाला गया। पुलिस टीमों ने कैंपस के सभी हिस्सों कक्षा लैब, लाइब्रेरी, ऑडिटोरियम और खुले क्षेत्रों की बारीकी से तलाशी ली। डॉग स्क्वायड ने भी कई राउंड में सर्च की, लेकिन अब तक किसी भी तरह का संदिग्ध सामान, विस्फोटक या सुरक्षा के लिहाज़ से खतरा पैदा करने वाली चीज़ नहीं मिली है।

कंट्रोल रूम में मिली थी ईमेल के जरिए धमकी

पुलिस ने कहा है कि सर्च ऑपरेशन को पूरी सतर्कता और प्रोटोकॉल के तहत पूरा किया गया। दिल्ली पुलिस के मुताबिक, सुबह कंट्रोल रूम पर कॉल मिली थी कि DU के दो कॉलेजों को धमकी भरे ईमेल भेजे गए हैं। जैसे ही सूचना मिली, पुलिस की कई टीमें मौके पर भेजी गईं और कॉलेज प्रशासन ने तुरंत कैंपस खाली करवाने का फैसला लिया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस तरह की धमकियों को हल्के में नहीं लिया जा सकता, इसलिए पूरी तैयारी के साथ तलाशी अभियान चलाया गया।

ईमेल भेजने वाले की तलाश जारी
फिलहाल दिल्ली पुलिस की साइबर सेल इन धमकी भरे ईमेल की जांच कर रही है। शुरुआती जांच में पता चला है कि ईमेल किसी अनजान स्रोत से भेजा गया है और भेजने वाले ने अपनी पहचान छुपाने के लिए डिजिटल तरीके अपनाए हैं। पुलिस को अभी तक उस सिस्टम का IP एड्रेस नहीं मिल पाया है, जिससे ईमेल भेजा गया था। जांच टीमें मेल सर्वर, हेडर और तकनीकी ट्रेल्स के आधार पर भेजने वाले तक पहुंचने की कोशिश कर रही हैं। पुलिस का कहना है कि यह कोई मिसचीफ़ मेल भी हो सकता है या किसी तत्व द्वारा जानबूझकर फैलाया गया डर, लेकिन जब तक जांच पूरी नहीं होती, किसी भी संभावना को खारिज नहीं किया जा सकता। सुरक्षा एजेंसियों ने कॉलेज प्रशासनों को सतर्क रहने और अतिरिक्त सुरक्षा इंतज़ाम बढ़ाने की सलाह दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *