दिल्ली में ठंड, कोहरा और प्रदूषण का ट्रिपल अटैक, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

KNEWS DESK-  पर्वतीय क्षेत्रों में हो रही बर्फबारी के कारण दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। ठंड के साथ-साथ कोहरा और प्रदूषण ने राजधानी में लोगों की जिंदगी मुश्किल कर दी है। पहाड़ों पर बर्फबारी से ठंडी हवाएं मैदानी इलाकों में आ रही हैं, जिससे दिल्ली-एनसीआर में ठंड का असर बढ़ गया है।

मौसम विभाग ने दिल्ली में अगले दो दिनों के लिए घने कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया है। राजधानी में अधिकतम तापमान 23 डिग्री और न्यूनतम तापमान आठ डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है। इसके साथ ही प्रदूषण का स्तर भी गंभीर बना हुआ है। दिल्ली के कई इलाकों में हवा की गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में दर्ज की गई है, जिससे लोगों को सांस लेने में परेशानी हो रही है।

आज सुबह दिल्ली के कई इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 400 के पार पहुंच गया। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, आनंद विहार में AQI 441, अशोक विहार में 423, आया नगर में 354, बवाना में 408, बुराड़ी में 403, आईटीओ में 375, नेरेला में 370 और आरकेपुरम में 416 AQI दर्ज किया गया है।

दिल्ली में हवा की दिशा बदलने से वायु गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में बनी हुई है, और स्मॉग के कारण लोग घरों में रहकर भी बाहर की प्रदूषित हवा से बचने की कोशिश कर रहे हैं। प्रदूषण का स्तर उच्च होने से खासकर अस्थमा और सांस संबंधी बीमारियों से जूझ रहे लोगों को कठिनाई हो रही है।

दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण और ठंड के प्रभाव से निपटने के लिए लोगों से सतर्क रहने की अपील की जा रही है। डॉक्टरों ने विशेष रूप से बच्चों, बुजुर्गों और सांस की बीमारियों से पीड़ित लोगों को बाहर न जाने की सलाह दी है। इसके साथ ही प्रदूषण से बचने के लिए मास्क पहनने और घर के अंदर हवा को शुद्ध करने के उपायों को अपनाने की सलाह दी जा रही है।

राजधानी में बढ़ते प्रदूषण और ठंड के कारण नागरिकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, और इसकी गंभीरता को देखते हुए स्वास्थ्य और पर्यावरण विशेषज्ञ इसे एक बड़ी चुनौती के रूप में देख रहे हैं।

ये भी पढ़ें-   संभल में एएसआई का सर्वे जारी, कृष्ण कूप का किया निरीक्षण, इलाके की सफाई शुरू

About Post Author