1 करोड़ की बीमा रकम को हड़पने के लिए पिता ने कराया बेटे का फर्जी एक्सीडेंट व फर्जी तेहरवीं

KNEWS DESK- अभी तक बीमा कंपनी से क्लेम पास करान के लिए लोगों को छोटे-मोटे झूठ बोलते देखा और सुना गया है पर दिल्ली में एक ऐसा मामला सामने आया है जहां पिता-पुत्र ने बीमा की मोटी रकम को हड़पने के लिए एक ऐसी साजिश रची, जिसे सुनकर सभी ने अपने दांतों तले उंगलियां दबा ली।

मामला दिल्ली के नजफगढ़ का है। यहां रहने वाले एक पिता ने अपने बेटे के नाम कुछ दिन पहले अपने बेटे गगन के नाम 1 करोड़ रूपए की बीमा पालिसी खरीदी थी, जिसमें दुर्घटना में मौत होने पर एक करोड़ का रकम मिलना था। इस रकम को हड़पने के लिए पिता ने अपने बेटे की एक्सीडेंट में फर्जी मौत की कहानी बना दी और समाज को शक न हो इसलिए अपने बेटे की तेरहवीं कार्यक्रम कर भोज भी कर दिया और बीमा की राशि को क्लेम करने के लिए आवेदन भी कर दिया। उनकी इस कहानी से पर्दा पुलिस ने जांच के दौरान उठा दिया और पिता-पुत्र दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

ऐसे खुला कहानी से पर्दा

नजफगढ़ के रहने वाले एक व्यक्ति ने अपने बेटे गगन के नाम से बीमा करवाया था।  नजफगढ़ थाने में एक व्यक्ति ने आकर कहा कि उसकी बाइक से 5 मार्च को एक एक्सीडेंट हो गया है और एक्सीडेंट में युवक की मौत हो गई है। और बताया कि वह युवक को उसी हालत में छोड़कर डर कर भाग गया था। पुलिस ने जब जांच की तो युवक द्वारा बतायी गई जगह पर किसी भी प्रकार का कोई एक्सीडेंट नहीं पाया गया। पूछताछ में युवक के पिता ने बताया कि मेरे बेटे का एक्सीडेंट विगत 5 मार्च को नजफगढ़ में हो गया था जिसे बाद में अस्पताल में एडमिट कराया था, जहां उसकी मौत हो गई थी। बेटे गगन का अंतिम संस्कार गढ़ गंगा में करा दिया और उसकी तेरहवीं भी कर दी। पुलिस को पिता की कहानी में कुछ काला लगा और जब पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो कहानी से पर्दा उठ गया। अंततः पुलिस ने पिता-पुत्र के ऊपर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज करते हुए गिरफ्तार कर लिया और जेल भेज दिया।