ये देश तुम्हारे बाप का है…. अखंड भारत पर इस बयान के बाद शोएब जमई की जमकर कुटाई

दिल्ली- आज कल रोज ‘अखंड भारत’ और ‘हिंदू राष्ट्र’ की बात पर कोई न कोई विवाद खड़ा हो जाता है| पिछले कुछ घंटों से सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें शोएब जमई नाम के मुस्लिम स्कॉलर अखंड भारत की बात कर रहे हैं| शोएब अक्सर टीवी डिबेट में मुस्लिम एक्सपर्ट के रूप में नजर आते हैं| सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में शोएब कहते हैं कि कसम खुदा की कह रहा हूं, अल्लाह करे वो दिन आए कि ये देश अखंड भारत बन जाए और पाकिस्तान में रहने वाले 25 करोड़ मुसलमान, बांग्लादेश में रहने वाले 25 करोड़ मुसलमान और हिंदुस्तान में रहने वाले 25 करोड़ मुसलमान ये सब मिलकर जिस दिन 75 करोड़ हो जाएंगे| उस दिन हमारा ही मुसलमान प्रधानमंत्री होगा और 250 से ज्यादा हमारे सांसद होंगे|

इतना ही नहीं, कुछ घंटे पहले एक टीवी स्टूडियो की डिबेट छोड़कर शोएब को बचकर भागना पड़ा| उन्होंने मुस्लिम महिला पैनलिस्ट को  कुछ ऐसा कहा, जो उन्हें निंदनीय लगा| उस बात पर उन्होंने शोएब जमई को दौड़ा लिया| इस मामले का वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है|

वायरल वीडियो में वह आगे कहते हैं कि 2024 में ऐसे बाबाओं को लंगोट लेकर न भागना पड़ा तो शोएब जमई का नाम बदल देना… तुम्हारे बाप का देश है| शोएब  के वीडियो से यह क्लियर नहीं है कि यह किस डिबेट से लिया गया है लेकिन यह क्लियर है कि वह बागेश्वर बाबा पर निशाना साध रहे थे| धीरेन्द्र शास्त्री लगातार हिंदू राष्ट्र की बात करते रहते हैं| शोएब का 35 सेकेंड का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है| कई लोगों ने उत्तर प्रदेश और दिल्ली पुलिस से शिकायत भी कर है| उन पर हिंदुओं और मुसलमानों में दंगा कराने का आरोप लगाए जा रहे हैं| कुछ लोगों ने तो देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करने की मांग करी है| ट्विटर पर कुछ वीडियो एसी भी मिलेंगी जिसमें शोएब जमई अशलील शब्द कहते हुए भी नजर आ रहे हैं|

सोशल मीडिया पर इन दिनों #ShoaibJamai काफी ट्रेंड कर रहे हैं| डॉ. शोएब मलिक को टीवी डिबेट में जब यह वीडियो दिखाया गया तो उन्होंने पूरी बात बताई| उन्होंने कहा कि स्थानीय पत्रकार ने मुझसे पूछा कि बागेश्वर बाबा अखंड भारत बनाना चाहते हैं, आरएसएस अखंड भारत के पक्ष में है तो क्या आप इसका समर्थन करते हैं? मैंने कहा हां, और अगर ऐसा होता है तो क्या होगा| ऐसा तो है नहीं कि पाकिस्तान और बांग्लादेश के मुसलमान तुरंत धर्म परिवर्तन कर लेंगे| वे रहेंगे तो मुसलमान|

ट्विटर पर शोएब जमई ने अपने बायो में लिखा है, वह इंडिया मुस्लिम फाउंडेशन के राष्ट्रीय प्रवक्ता हैं| इसके साथ ही उन्होंने अपनी पहचान शाहीन बाग मूवमेंट के कन्वीनर के तौर पर भी बताया है| शोएब मीडिया पैनलिस्ट हैं और जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर भी हैं| उनके वीडियो पर जब विरोध बढ़ने लगा तो डॉ. शोएब जमई ने आज यानी 10 जून को हिंदी में ट्वीट किया|

उन्होंने लिखा कि जब हमने RSS द्वारा प्रस्तावित अखंड भारत की बात की| एक HYPOTHETICAL SITUATION समझाया कि ऐसी स्थिति में क्या-क्या मुमकिन हो सकता है| जनसंख्या का अनुपात बड़ेगा| Demography चेंज होगी तो जवाब में … कहा गया कि सब का धर्म परिवर्तन करवा दिया जाएगा|कोई क्यों करेगा धर्म परिवर्तन| क्या डरा कर सकते हो या जबरन? फिर हमने जब समझाया कि मुमकिन है कि कोई मुस्लिम भी प्रधानमंत्री बन सकता है तो हंगामा मच गया| इनका एजेंडा इन्हीं पे भारी पड़ने लगा| बस देने लगेंगाली और धमकियां| Check mate… अरे, इसीलिए कहता हूं कि ख्याली पुलाव मत बनाओ, कब तक भ्रम में रहोगे| सच्चाई ये है कि ऐसा होना निकट भविष्य में मुमकिन नहीं इसलिए जिस देश में हम रहते हैं उसी को खूबसूरत बनाओ| सबके लिए रोजगार के अवसर पैदा हो, कोई भूखा न रहें| कोई गरीबी में आत्म हत्या न करें| किसी बेटी के साथ बलात्कार न हो| भारत देश को महान बनाए | भ्रम में मत जाओ|

About Post Author