KNEWS DESK- दिल्ली की भाजपा सरकार का नेतृत्व कर रही मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता का पहला बजट सोमवार को पेश किया जाएगा। इस बजट में दिल्ली परिवहन विभाग (DTC), सीएजी रिपोर्ट (CAG) पेश की जाएगी। इस सीएजी रिपोर्ट के पेश होने के चलते बजट सत्र के पहले दिन ही विधानसभा में भारी हंगामे के आसार है।
दिल्ली विधानसभा का बजट सत्र 24 मार्च से शुरू होकर 28 मार्च तक चलेगा। इस बजट की खास बात ये है कि बजट के पहले दिन शून्यकाल नहीं होगा, जबकि बाकि दिन शून्यकाल को स्थान दिया गया है। दिल्ली सरकार ने इस बजट को “विकसित दिल्ली बजट” नाम दिया है। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता 25 मार्च को सदन में बजट पेश करेंगी। वहीं 26 मार्च को बजट पर आम चर्चा के साथ ही 27 मार्च को प्रस्तावित बजट पर विचार-विमर्श किया जाएगा। शुरू हो रहे बजट को प्रत्येक दिन 11 बजे से प्रारंभ किया जाएगा।
हलवा सेरेमनी की जगह खीर सेरेमनी करके होगी सत्र की शुरूआत
केन्द्र में बजट सत्र के प्रारंभ में हलवा सेरेमनी की परंपरा है। इसी को देखते हुए सीएम रेखा गुप्ता केंद्रीय बजट पेश करने से पहले हलवा सेरेमनी की तर्ज पर दिल्ली सरकार ने खीर सेरेमनी शुरू करने का फैसला लिया है। कल सीएम रेखा गुप्ता अपना पहला बजट पेश करेंगी। इस बजट को “विकसित दिल्ली बजट” का नाम दिया गया है। इस बजट में सरकार हर वर्ग को साधने की कोशिश करेगी।
जनता ने दिए 1000 से अधिक सुझाव
पिछले दिनों सीएम रेखा गुप्ता ने बजट से संबंधित सुझाव जनता से मांगे थे। इसके लिए उन्होंने एक व्हाट्सएप नंबर भी जारी किया था। इस व्हाट्सएप पर जनता ने 1000 से अधिक बिंदुओं पर अपना सुझाव सरकार के समक्ष रखा है। जनता के सुझाव को ध्यान में रखते हुए ही बजट को बनाया गया है।