भारत की धरती पर लाया गया आतंकी तहव्वुर राणा, हिरासत में लेकर एनआईए ले गई मुख्यालय

KNEWS DESK- मुंबई आतंकी हमले के मास्टरमांइड तहव्वुर राणा को अमेरिका से विशेष विमान द्वारा दिल्ली के एयरपोर्ट पर लाया गया। आतंकी तहव्वुर राणा को को एनआईए की अदालत में पेश करने के लिए लाया जा रहा है। आतंकी तहव्वुर राणा को भारत में लाने और सुरक्षा की दृष्टि से आज सुबह से ही जवाहर लाल नेहरू (जेएलएन) स्टेडियम मेट्रो स्टेशन का गेट नंबर 2, जो एनआईए मुख्यालय के सामने है उसे बंद कर दिया गया है। आपको बताते चलें कि एनआईए ने तहव्वुर राणा पर भारतीय न्याय संहिता और गैरकानूनी गतिविधियां रोकथाम अधिनियम के तहत हत्या, भारत के खिलाफ युद्ध छेड़ने की साजिश और आतंकवादी कृत्यों में शामिल होने के गंभीर आरोप लगाए गए हैं। ऐसे में यदि कोर्ट तहव्वुर राणा को दोषी करार देती है तो उसे मृत्युदंड या आजीवन कारावास की सजा हो सकती है।

 कौन है तहव्वुर राणा

तहव्वुर हुसैन राणा एक पाकिस्तानी-कनाडाई नागरिक हैं, जिनका जन्म 12 जनवरी 1961 को चिचावतनी, पाकिस्तान में हुआ था। उन्होंने पाकिस्तान सेना के मेडिकल कॉर्प्स में सैन्य चिकित्सक के रूप में सेवा की और बाद में कनाडा में बस गए, जहाँ उन्होंने नागरिकता प्राप्त की। बाद में, उन्होंने शिकागो, अमेरिका में विभिन्न व्यवसाय संचालित किए, जिनमें एक इमिग्रेशन सेवा एजेंसी भी शामिल थी। राणा पर 26/11 के मुंबई आतंकवादी हमलों में संलिप्तता का आरोप है, जिसमें 160 से अधिक लोग मारे गए थे। उन पर आरोप है कि उन्होंने अपने सहयोगी डेविड हेडली के साथ मिलकर इन हमलों की योजना बनाने में सहायता की। इसके अलावा, राणा को डेनमार्क के अखबार ‘जिलांड्स-पोस्टन’ पर हमले की साजिश में भी शामिल पाया गया था। 2011 में, अमेरिकी अदालत ने उन्हें आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा को समर्थन देने और डेनमार्क हमले की साजिश में भूमिका निभाने का दोषी ठहराया, जिसके परिणामस्वरूप उन्हें 14 साल की सजा सुनाई गई।

एनआईए मुख्यालय की तरफ आने वाले सभी रास्ते किए गए बंद

एनआईए ने सुरक्षा की दृष्टि से एनआईए मुख्यालय की तरफ आने वाले सभी रास्तों पर बैरिकेटिंग लगाकर बंद कर दिया है और सभी चेक पोस्टों पर बड़ी संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती कर दी गई है ताकि सुरक्षा में सेंधमारी को रोका जा सके।

पालम एयरपोर्ट पर पहुंचा तहव्वुर राणा का विशेष विमान

आतंकी तहव्वुर राणा के भारत आने से पहले ही पालम एयरपोर्ट में कड़ी सुरक्षा की व्यवस्था पूरी कर ली गई थी। तहव्वुर राणा के दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचने से पहले ही दिल्ली पुलिस के अधिकारियों का बड़ा काफिला एयरपोर्ट पहुंच गया था। इस काफिले में बुलेटप्रुफ गाड़िया, जैमर से लैस आधुनिक वाहन, मोबाइल एंबुलेंस वाहन शामिल थे।

कड़ी सुरक्षा में ले जाया गया मुख्यालय

आतंकी तहव्वुर राणा को दिल्ली पुलिस और विशेष सुरक्षा बलों की अभेद घेराबंदी में एनआईए मुख्यालय ले जाया गया। एनआईए ने एयरपोर्ट से ही आतंकी को अपनी हिरासत में ले लिया और मुख्यालय ले गई

About Post Author