KNEWS DESK, पराली प्रबंधन को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने सीएक्यूएम की फटकार लगाई है। दिल्ली की खराब हवा के कारण वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग को फटकार का सामना करना पड़ा है।
दिल्ली-एनसीआर में बढ़ रहे वायु प्रदूषण पर सुप्रीम कोर्ट में शुक्रवार को सुनवाई हुई। सुप्रीम कोर्ट ने पराली जलाने के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई न करने को लेकर वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग यानी कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट (सीएक्यूएम) को कड़ी फटकार लगाई है।
बता दें कि आयोग की खिंचाई करते हुए कहा कि आयोग को और अधिक सक्रिय होने की जरूरत है। वहीं जस्टिस अभय एस ओका और जस्टिस ऑगस्टीन जॉर्ज मसीह की पीठ ने कहा कि वायु गुणवत्ता पैनल को और ज्यादा सक्रिय होने की जरूरत है। इसके अलावा जस्टिस ओका ने यह भी कहा कि कानूनों का बिल्कुल पालन नहीं हो रहा है। साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि ये सुनिश्चित करने के प्रयासों की जरूरत है कि जमीनी स्तर पर पराली जलाने वाले वैकल्पिक उपकरणों का उपयोग किया जाए।